पंचायत की राजनीतिः मैनपुरी में चुनाव लड़ रहीं मुलायम की भतीजी, टिकट मिला बीजेपी से
अपडेट हुआ है:
मैनपुरी में 30 जिला पंचायत वार्डों के लिए सदस्य पद का चुनाव होना है। वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से यहां भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव को उम्मीदवार बनाया है।
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए समीकरण बन रहे है। अभी तक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा का बीजेपी प्रेम देखने को मिलता था,अब मैनपुरी से एक खबर ने सबको चौंका दिया है।
त्रिस्तरीय चुनाव के तहत दूसरे चरण 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव ने बुधवार को भाजपा के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया। संध्या यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन हैं। वर्तमान में संध्या यादव मैनपुरी जिला पंचायत की प्रमुख चेयरपर्सन हैं।
मैनपुरी में 30 जिला पंचायत वार्डों के लिए सदस्य पद का चुनाव होना है। वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से यहां भाजपा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव को उम्मीदवार बनाया है।
संध्या यादव बुधवार को भाजपा बृज क्षेत्र के उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान और पति अनुजेश प्रताप के साथ जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एडीएम कक्ष न्यायालय में नामांकन दाखिल किया।
संध्या के पति ने 2019 में हुए थे भाजपाई
मैनपुरी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव के पति व सांसद धर्मेंद्र यादव के जीजा अनुजेश प्रताप यादव ने साल 2019 में आगरा में तत्कालीन अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडे की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। वह सपा प्रमुख की भतीजी का भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ना चर्चा का विषय है।