‘वसूली रानी’ का खौफ, पीड़ित पहुंचा पुलिस के पास, अब होगी वसूली गैंग की छुट्टी

टीम भारत दीप |

मोनिका खमीजा उर्फ वसूली रानी अपनी दबंगई के लिए यहां काफी प्रसिद्ध है।
मोनिका खमीजा उर्फ वसूली रानी अपनी दबंगई के लिए यहां काफी प्रसिद्ध है।

सुधीर का कहना है कि मोनिका द्वारा 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है, वहीं 50 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनकी पत्नी और बेटियों के साथ दुष्कर्म कराने की धमकी दी जा रही है।

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की इन दिनों वसूली रानी  काफी सुर्खियों में है। मालूम हो कि मोनिका खमीजा उर्फ वसूली रानी अपनी दबंगई के लिए यहां काफी प्रसिद्ध है।  वसूली रानी के खिलाफ इंदौर ब्रह्मबाग कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने संगीन आरोप लगाए हैं।

पीड़ित के आरोपों की जांच करने के बाद सदर बाजार पुलिस ने वसूली रानी सहित तीन  लोगों के खिलाफ धमकाने और जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

फरियादी सुधीर जायसवाल पिता देवेंद्र जायसवाल का कहना है कि व्यापारी नीरज पिता सुरेशचंद शर्मा द्वारा वर्ष 2017 में लेनदेन के हिसाब में 7 लाख 55 हजार रुपये का चेक दिया गया था, जो बाउंस हो गया था, उसके बाद व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

उसी के बाद से नीरज शर्मा ने अपने दोस्त अमित चावला के साथ मिलकर उन्हें धमकी देने लगा था। इन लोगों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी, इससे परेशान सुधीर ने पुलिस अधिकारियों को मामले कि जानकारी दी, 2017 में इन लोगों ने फरियादी सुधीर पर रेप का केस दर्ज करा दिया और लेनदेन के इस मामले में वसूली रानी उर्फ मोनिका मखीजा की एंट्री हुई।

जैसा कि फरियादी सुधीर ने मीडिया को बताया मोनिका ने झूठी एफआईआर वापस लेने के नाम पर उससे अब तक टुकड़ों में 8 लाख रुपए वसूल किए हैं। सुधीर का कहना है कि मोनिका द्वारा 50 लाख रुपए की मांग की जा रही है, वहीं 50 लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनकी पत्नी और बेटियों के साथ दुष्कर्म  कराने की धमकी दी जा रही है।

धमकी से परेशान होकर उन्होंने सदर बाजार पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, केस दर्ज करने के बाद पुलिस वसूली रानी और उसके गिरोह पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।


संबंधित खबरें