कुल्फी से पहचान बनाने वाली आकृति अब गंगा के जरिए दर्शकों के दिलों पर करेगी राज
अपडेट हुआ है:
शूटिंग और पढ़ाई दोनों एक साथ मैनेज करने के सवाल पर आकृति कहती हैं कि जब भी शूटिंग के बीच में समय मिलता है तो वे पढ़ाई कर लेती हैं। या फिर लंच के लिए मिलने वाले समय में जल्दी से लंच कर पढ़ाई के लिए भी टाइम निकाल लेती हैं।
मुंबई। स्टार प्लस के धारावाहिक कुल्फी कुमार बाजेवाला से अभिनय की शुरूआत करने वाली बाल कलाकार आकृति शर्मा इस समय अपने नए शो गंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अभिनय के साथ ही वह पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती हैं। आकृति इस समय कक्षा 6 की छात्र हैं। हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित की तहर अभिनय करने की ख्वाहिश रखने वाली इस समय परीक्षा दे रही हैं।
हमने आकृति से इस उम्र में अपनी पढ़ाई के साथ शूटिंग को कैसे मैनेज करती है जैसे कई सवालों के जवाब भारत दीप डाट काम से शेयर किए। शूटिंग और पढ़ाई दोनों एक साथ मैनेज करने के सवाल पर आकृति कहती हैं कि जब भी शूटिंग के बीच में समय मिलता है तो वे पढ़ाई कर लेती हैं।
लंच के लिए मिलने वाले समय में जल्दी से लंच कर पढ़ाई के लिए भी टाइम निकाल लेती हैं। एक्टिंग की शुरूआत कहां से हुई। इस सवाल के जवाब में आकृति ने कहा कि वह शुरू से ही घर के सभी सदस्यों की कॉपी किया करती थीं। धीरे-धीरे यही आदत हॉबी बन गई और अब एक्टिंग कर रही हूं।
हेमा मालिनी और माधुरी दीक्षित को पसंद करती हैं। आकृति ने बताया कि वे ज्यादा फिल्में नहीं देखतीं। उन्हें कार्टून देखना ज्यादा पसंद है। इसलिए वे मजे से कार्टून देखती हैं।
आकृति के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर हैं। कैसा फील करती हैं। इसके जवाब में आकृति कहती हैं एक मिलियन फॉलोअर होने पर बहुत अच्छा लग रहा है, इसके लिए मेरे पास अधिक शब्द नहीं हैं।
सबका इतना प्यार मिल रहा है। फॉलोअर्स ने मेरे हर शो को इतना प्यार दिया है। इसके लिए सभी का शुक्रिया। आप सभी की वजह से मैं वन मिलियन तक पहुंची हूं। आकृति ने कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट मेरी मां हैंडल करती हैं। इसमें उनका भी बडा योगदान है।
आकृति ने बताया कि हालांकि उनका रोज शूट नहीं होता है। मेरा फेवरेट सब्जेक्ट मैथ और इंग्लिश है। जब भी टाइम मिलता है तो सेट पर भी पढ़ाई कर लेती हूं।पूछने पर कि भारत के पसंदीदा पर्यटन स्थल कौन से हैं, छुट्टियों में कहां जाना पसंद करेंगी।
आकृति जवाब देती हैं कि आगरा जाकर ताजमहल देखना पसंद करूंगी। इसके अलावा कश्मीर जाना पसंद करेंगी। आकृति ने कहा कि हम अभी तक कश्मीर गए भी नहीं हैं। इसके अलावा केरल, गोवा भी पसंद है।
आकृति कहती हैं कि वे सभी बच्चों से कहना चाहती हैं कि सभी खूब मेहनत करें। कोरोना के मुश्किल समय में भी बच्चे आॅनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसके साथ खूब मस्ती करें। परिवार के साथ चीजों को एंजॉय करते हुए अपनी स्टडी को भी ध्यान में रखें।
गंगा के किरदार के बारे में आकृति कहती हैं कि अभी तक हुई शूटिंग में खूब मजा आया। गंगा के कैरेक्टर में जब शूट पर होती हूं तो जो लुक है, कास्ट्यूम और ज्वेलरी है, ये सब मुझे बेहद पसंद है। शो में मेरे जो फ्रेंड्स बने हैं, उनके साथ खूब खेलती हूं।
सेट पर जिनको अच्छी हिंदी आती है, वे सब मुझे बताते रहते हैं कि किस डॉयलाग का उच्चारण कैसे करना है। आकृति कहती हैं कि वे खूब एंजॉय करते हुए शूटिंग करती हैं। हमें यकीन है कि ये शो सबको बहुत पसंद आएगा।
आपकों बता दें कि आठ साल की उम्र में आकृति शर्मा ने कुल्फी कुमार बाजा वाले से अभिनय की शुरूआत की थी। यह धारावाहिक स्टार प्लस पर खूब प्रसिद्ध हुआ था।बच्चों के बीच में कुल्फी नाम से आकृति पहचानी जाती हैं। इस समय गंगा की शूटिंग में व्यस्त हैं।