ताजनगरी में पुलिस की नाक के नीचे स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का खेल
एलआईयू से इनपुट के बाद पुलिस द्वारा दबिश दी गई। संचालकों ने बताया कि सेंटर में आने वाले ग्राहकों को केबिन के बाहर लड़कियां दिखाई जाती थीं। एक हजार से दो हजार तक ग्राहक से लिए जाते थे। केबिन में देह व्यापार कराया जाता था। आगरा के ताजगंज स्थित बंसल नगर में दुकान में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार पांच महीने से चल रहा था।
आगरा। ताजनगरी आगरा में पुलिस की नाक के नीचे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का खेल चल रहा था। जब इसकी भनक पुलिस को लगी तो इस खेला का पर्दाफाश करने के लिए पूरी रणनीति बनाकर छापामारी की गई।
पूछताछ में पता चला कि यह खेल लगभग पांच महीने से चल रहा था, इस वजह से क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे। स्थानीय लोगों ने ही इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जांच के बाद कार्रवाई का जिम्मा सीओ लोहामंडी को सौंपा गया।
एलआईयू से इनपुट के बाद पुलिस द्वारा दबिश दी गई। संचालकों ने बताया कि सेंटर में आने वाले ग्राहकों को केबिन के बाहर लड़कियां दिखाई जाती थीं। एक हजार से दो हजार तक ग्राहक से लिए जाते थे। केबिन में देह व्यापार कराया जाता था।
आगरा के ताजगंज स्थित बंसल नगर में दुकान में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार पांच महीने से चल रहा था। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मुख्य संचालक फरार हो गया। 11 गिरफ्तार किए गए। इनमें संचालक, पांच ग्राहक और पांच युवतियां शामिल हैं। आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
पांच युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
सीओ लोहामंडी सत्य नारायण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब विभव नगर स्थित बंसल नगर में दबिश दी तो एक मार्केट के बेसमेंट की दुकान में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने मौके से पांच युवतियां और छह पुरुषों को पकड़ा था।
देह व्यापार की पुष्टि होने पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी नालंदा टाउन निवासी सहाकत अली उर्फ राजा, गुम्मट निवासी राहुल शर्मा, कालिंदी विहार निवासी अभिषेक, पाकटोला निवासी बुलबुल, आजमपाड़ा निवासी साहिल सहित पांच युवतियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
कई यवतियां विवाहित मिली
पुलिस द्वारा कार्रवाई में पकड़ी गईं कई युवतियां विवाहित हैं। आगरा की ही रहने वाली हैं। वह पहले तो पूछताछ में यही कहती रही कि वह काम से आई थी। मगर, बाद में गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगीं। सदाकत सेंटर पर डीलिंग करता था। ग्राहक से बात करने से लेकर लड़कियों को दिखाने का काम करता था। आरोपियों के पास से 48200 रुपये, दस मोबाइल, दो रजिस्टर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
इसे भी पढ़ें...