आगरा से झांसी मंगेतर से मिलने गई युवती ने फांसी लगाकर दी जान, वजह तलाश रही पुलिस
मंगेतर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती आत्महत्या की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अभी सुसाइड का कारण नहीं पता चल सका है, पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले की हकरकत पता चल सकेगी।
झांसी। आगरा की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती की शादी झांसी के युवक से तय हुई थी। शादी तय होने के बाद से युवती अपने मंगेतर से मिलने झांसी आती रहती थी। सोमवार शाम को भी वह अपने मंगेतर से मिलने उसके फ्लैट पर आई थी।
मालूम हो कि उसके मंगेतर के भाई का जन्मदिन मंगलवार को था। रात में युवती अपने प्रेमी के फ्लैट में रूकी थी। मंगलवार सुबह उसका मंगेतर किसी काम से बाहर निकल गया, दोपहर में जब वह लौटकर आया तो उसे उसकी मंगेतर पंखे से लटकीं मिली।
मंगेतर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती आत्महत्या की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि अभी सुसाइड का कारण नहीं पता चल सका है, पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामले की हकरकत पता चल सकेगी।
उत्तर प्रदेश के झांसी के छनियापुरा निवासी श्यामसुंदर राय के पुत्र सनी राय कानपुर-ग्वालियर बाईपास से सटी अंसल कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहते हैं, उनकी शादी आगरा के मुरली नगर निवासी रिया (24) से तय हुई थी। सोमवार को सनी के भाई हनी का जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए रिया भी आई हुई थी।
रात में रिया फ्लैट में सनी के साथ रुकी थी, सुबह सनी किसी काम से घर से बाहर चला गया थां दोपहर में वो लौटा तो रिया पंखे के सहारे फंदे पर लटकी मिली। जानकारी होने थाना नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सनी और रिया का रिश्ता तय हो गया था।
रिया अक्सर सनी के पास आया करती थी, पुलिस को रिया के पास से कोई सुसाइट नोट नहीं मिला, दो फोन मिले हैं। इनमें से एक खराब है, जबकि दूसरे फोन का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एसपी सिटी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का जान पड़ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो पाएगी, पुलिस ने रिया की मृत्यु की सूचना उसके परिजनों को दे दी है।
इसे भी पढ़ें...