अलाव से जल गई घर की खुशियां, बच्चों के सिर से उठा मां का हाथ
महिला गुरुवार सुबह के समय ठंड दूर करने के लिए अलाव जलाकर ताप रही थी इसी दौरान आग उसके कपड़ों तक पहुंच गई, जब तक महिला संभलती आग ने विकराल रूप ले लिया। जलती हुई महिला घर से निकलकर दौड़ती हुई दरवाजे तक आ गई।
बदायूं। एक दिन पहले ही इटावा में हीटर की चिंगारी से ड्राइवर की मौत जलकर हो गई थी। अब यूपी के ही बदायूं में अलाव से ठंड भगा रही महिला मौत के आगोश में समा गई।
जानकारी के अनुसार यह महिला गुरुवार सुबह के समय ठंड दूर करने के लिए अलाव जलाकर ताप रही थी इसी दौरान आग उसके कपड़ों तक पहुंच गई। जब तक महिला संभलती आग ने विकराल रूप ले लिया।
जलती हुई महिला घर से निकलकर दौड़ती हुई दरवाजे तक आ गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल पानी डालकर आग पर काबू पाया। उसे जिला अस्पताल लाया गया, यहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है।
यह हृदयविदारक घटना थाना बिल्सी इलाके के गांव गुधनी में हुई। यहां रहने वाला ओमपाल बदायूं समेत आसपास के जिलों में रहकर मजदूरी करता है। उसकी शादी सात साल पहले अंजू 30 वर्ष नाम की युवती के साथ हुई थी।
अंजू उड़ीसा प्रांत की रहने वाली थी। बुधवार को ओमपाल मजदूरी करने गया था, जबकि पत्नी समेत दो बच्चे घर में अकेले थे। गुरुवार सुबह वह आंगन में बाजरा के पूले जलाकर तापने बैठ गयी।
इसी दौरान आंच तेज हुई और अंजू के कपड़ों तक पहुंच गई। देखते ही देखते उसका पूरा शरीर लपटों से घिर गया। वह बचाव में चीखती हुई दरवाजे की ओर दौड़ी तो आसपास के लोगों की नींद चीखने चिल्लाने से टूट गई।
सभी लोगों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो हो गई। हादसे की खबर पर पति भी अस्पताल पहुंच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जलकर मौत की पुष्टि हुई है।
इंस्पेक्टर बिल्सी धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि महिला उड़ीसा की रहने वाली थी, फिलहाल किसी ने मामले की तहरीर नहीं दी है। तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई होगी।