खुद को पुलिस बताकर बदमाशों ने मकान की तलाशी लेने के नाम पर की लूटपाट

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

बदमाश खुद को पुलिस बताकर घर की तलाशी लेने लगे।
बदमाश खुद को पुलिस बताकर घर की तलाशी लेने लगे।

प्रदेश के अमारोहा जिले में बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर एक घर में घुसे और लोगों के बंधकर बनाकर नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

अमरोहा। प्रदेश के अमारोहा जिले में बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर एक घर में घुसे और लोगों के बंधकर बनाकर नगदी समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

बाद में किसी तरह मकान मालिक थाने पहुंचा और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांंग करते हुए ज्ञापन दिया। मामला अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नीलीखेड़ी गांव की है। यहां गांव के बाहरी ​इलाके में सामिद हुसैन का परिवार रहता है। इस समय नेशनल हाईवे पर चौड़ीकरण का कार्य किया जा  रहा है।

इसलिए रोड पर काम करने वाले मजदूर भी इन्हीं के घर में कमरा लेकर रह रहे है।हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर निवासी ठेकेदार संजय कुमार और संजीव कुमार और नंदकिशोर एक कमरे में मौजूद थे। मकान मालिक सामिद हुसैन दूसरे कमरे में सोये हुए थे।

करीब एक बजे हथियारबंद तीन बदमाश दीवार फांद कर घर में दाखिल हो गए। बदमाश खुद को पुलिस बताकर चारों लोगों को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर सभी लोगो को जान से मारने की धमकी दी।बदमाशों ने मकान की तलाशी लेने का हवाला दिया।

इसके बाद बदमाशों ने संजय और नंदकिशोर से एक-एक हजार और संजीव से सौ रुपये लूट लिए जबकि मकान मालिक सामिद के घर से चांदी के जेवरात और बैटरी लूट कर जंगल की तरफ फरार हो गए। बदमाशों के घर से निकलते ही सामिद हुसैन ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। सोमवार की सुबह पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि जल्दी ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।


संबंधित खबरें