बच्चा बैंड के मालिक को मां और भाईयों ने मिलकर उतारा था मौत के घाट, तीनों गए जेल

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

संपत्ति के विवाद में भाईयों ने रॉड मारकर की थी हत्या।
संपत्ति के विवाद में भाईयों ने रॉड मारकर की थी हत्या।

गोरखपुर में दो दिन पहले प्रसिद्ध बच्चा बैंड वाले प्रेमशंकर की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस हत्या में कोई बाहरी अपराधी न होकर सगे भाई और मां निकले। पुलिस के अनुसार वारदात में दोनों भाई ही नहीं बल्कि मां भी शामिल थी।

गोरखपुर। गोरखपुर में दो दिन पहले प्रसिद्ध बच्चा बैंड वाले प्रेमशंकर की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस हत्या में कोई बाहरी अपराधी न होकर सगे भाई और मां निकले।

पुलिस के अनुसार वारदात में दोनों भाई ही नहीं बल्कि मां भी शामिल थी। पुश्तैनी मकान के बंटवारे के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया था।  इस मामले में पुलिस ने प्रेम शंकर की पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रॉड को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित भाई विधाता व हेमंत और मां कलावती को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया।मंगलवार को पुलिस ने पीसी में बताया कि प्रेम शंकर तीन भाईयों में सबसे बड़े थे।

पिता बेचन प्रसाद रेलवे में तैनात थे। उनकी मौत के बाद प्रेम शंकर को उनकी जगह नौकरी मिल गई थी। इसे और संपत्ति को लेकर उनका भाइयों से विवाद चल रहा था।मामला कई बार थाने पर भी पहुंचा और पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।इसी बीच प्रेम शंकर को अपने चाचा की संपत्ति भी मिल गई, इसके बाद विवाद और गहरा गया।

सोमवार को तीनों भाइयों में पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ तो मां भी पहुंच गई। मारपीट में प्रेम शंकर के सिर पर चोट लगी और जिला अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई। युवकी की मौत के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी की तहरीर  पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी कि इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीनों फरार होने की फिराक में शास्त्री चौक के पास मौजूद हैं। पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।


संबंधित खबरें