प्रयागराज में डॉक्टर समेत इतने लोग कोरोना पॉजिटिव, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा दस हजार के पार

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पॉजिटिव आने वाले इन सभी लोगों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाकर जांच कराई जा रही है।
पॉजिटिव आने वाले इन सभी लोगों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाकर जांच कराई जा रही है।

लोगों को होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी जरूरी ए​हतियात बरतने की सलाह दी गई है।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलग—अलग जिलों में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. यूपी के प्रयागराज में कोरोना ने मंगलवार को एसआरएन के दो डॉक्टर, चार अलग-अलग बैंकों के मैनेजर सहित 384 लोगों को निशाने पर लिया। कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की है। सभी लोगों को होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी जरूरी ए​हतियात बरतने की सलाह दी गई है। 

कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. ऋषि सहाय  ने बताया कि मंगलवार को 384 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12453 हो गई है। जबकि, चार लोगों की मौत हुई है और 315 लोगों को छुट्टी मिली है। उन्होंने बताया कि छुट्टी पाने वाले 315 लोगों में 72 को अस्पतालों से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेजा गया है जबकि 243 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। होम आइसोलेशन से अब तक 5377 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है और अस्पतालों से कुल 3500 लोग घर जा चुके हैं। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या 3400 के करीब पहुंच चुकी है।

संक्रमितों में एसआरएन चिकित्सालय के दो डॉक्टर, एक्सिस बैंक मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी, इंडियन बैंक के मैनेजर, एल एंड टी के अधिकारी, एयरपोर्ट अधिकारी, एसबीआई ब्रांच के मैनेजर, बेकरी के मालिक, इंडस्ट्रियल एरिया का कांस्टेबल, धानुपुर सीएचसी की आशा, एसआरएन चिकित्सालय का वार्ड ब्वॉय, सीएमओ ऑफिस का वार्ड ब्वॉय आदि संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव आने वाले इन सभी लोगों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाकर जांच कराई जा रही है।


संबंधित खबरें