सेलटैक्स अधिकारी बनकर प्राॅपटी डीलर के घर में घुसे बदमाश, घर वालों को बंधक बनाकर की लूटपाट
जिस तरह से बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की ।उससे साफ अंदाजा लग रहा है कि इस लूटपाट में किसी करीबी का हाथ है। क्योंकि उन्हें पता था कि घर में कितने हथियार है और कौन सी सामान कहा रखी है। बदमाशों ने लूटपाट के लिए घर के सभी लोगों को एक कमरे में बंद करके घर को खंगाला और माल लेकर फरार हो गए।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार देर शाम इनकम टैक्स अधिकारी बनकर प्रॉपर्टी डीलर के घर में लूटपाट की गई। प्रापर्टी डीलर के घर में घुसे बदमाशों ने पहले घर के सभी हथियारों को कब्जे में ले लिया है।
घर वालों को एक कमरे में बंद करके लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस बदमाश नकदी, समेत लाखों रुपये का माल और एक पिस्टल लेकर फरार हो गए, पुलिस पहुंची तो मामले की छानबीन के साथ बदमाशों की फिराक में दबिश भी दी लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला।
घर के सारे हथियार लिए अपने कब्जे में
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम थाना उत्तर के पॉश इलाके के कोटला चुंगी का है। यहां बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपटी डीलर गोरे लाल यादव नामक व्यक्ति के घर मे घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार बदमाश इनकम टैक्स अधिकारी बनकर मकान में दाखिल हुए।
बदमाशों की संख्या करीब सात से आठ बताई जा रही है। घर में घुसते ही सबसे पहले बदमशों ने घर में मौजूद सारे हाथियारों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच के नाम पर सभी घर वालों को एक कमरे में बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशामें ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए बदमाशों ने जिन हथियारों को अपने कब्जे में लिया था उसमें से दो राइफल को बंद फ्रिज में रखकर फरार हो गए। जबकि पिस्टल को अपने साथ लेकर चले गए।
देर शाम हुई लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सर्च कर रही है, देेर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
मुखबिरी का शक
जिस तरह से बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की ।उससे साफ अंदाजा लग रहा है कि इस लूटपाट में किसी करीबी का हाथ है। क्योंकि उन्हें पता था कि घर में कितने हथियार है और कौन सी सामान कहा रखी है। बदमाशों ने लूटपाट के लिए घर के सभी लोगों को एक कमरे में बंद करके घर को खंगाला और माल लेकर फरार हो गए।