लखनऊ में चल रही वेब सीरीज चूना की शूटिंग रोकी गई, क्योंकि पांच सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव

टीम भारत दीप |

वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही थी।
वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही थी।

पुलिस कमिश्नर को भेजी गई चिट्ठी के अनुसार, 92 लोग मुम्बई महाराष्ट्र से शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे। शूटिंग मेंबर्स में से 41 लोग होटल एसआर ग्रैंड चारबाग, 19 लोग होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी और 32 लोगों की टीम गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में रुकी है।

लखनऊ। यूपी राजधानी में फिल्माई जा रही जिमी शेरगिल और मोनिका पवार अभिनीत वेब सीरीज ‘चूना’ की शूटिंग तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। क्यों​कि इस शूटिंग यूनिट के 92 में से पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद कोरोना संक्रमण और न बढ़े इसलिए जिला प्रशासन ने यूनिट के सभी सदस्यों को क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए। वेब सीरीज की शूटिंग मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज इलाके में चल रही थी।

पुलिस कमिश्नर को भेजी गई चिट्ठी के अनुसार, 92 लोग मुम्बई महाराष्ट्र से शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे। शूटिंग मेंबर्स में से 41 लोग होटल एसआर ग्रैंड चारबाग, 19 लोग होटल मिलेनियम रेजीडेंसी मटियारी और 32 लोगों की टीम गोमती नगर स्थित होटल हिल्टन में रुकी है।

इनमें से एसआर ग्रैंड में रुकी टीम के पांच सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद सभी को क्वारंटीन किया गया है और इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर स्पष्ट कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शूटिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाना अतिआवश्यक है।

पुलिस बल की मदद से कोरोना पॉजिटिव मिले सदस्यों समेत अन्य पूरी शूटिंग टीम को होटल में क्वारंटीन करवाया गया है। कुल मिलाकर 92 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिहाज से शूटिंग में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना मुश्किल हो गया है, ऐसे में शूटिंग को रोकना ही सही होगा।

मालूम हो ​कि योगी सरकार यूपी को फिल्मों  की शूटिंग के मुफिद बनाने में लगातार मेहनत कर रही है। इसके लिए एक फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है। यूपी में मिल रही सुविधाओं के मद्देनजर फिल्म उद्योग से जुड़े तमाम लोग उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकेशन पर फिल्में बनाने पहुंच रहे है। इसके अलावा यूपी का एक बड़ा वर्ग फिल्मों का शौकिन है, इसलिए हिन्दी पट्टी ​में फिल्म बनाने प्रोड्यूसर यूपी पहुंच रहे है। 


इसे भी पढ़ें...

  1. गौतमबुद्ध नगर: एक चूहे की हरकत ने बढ़ाई पुलिस की धड़कने,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
  2. बाल विवाह: 10 साल की दुल्हन और 12 साल के दूल्हा का बसा दिया घर संसार
  3. अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण की समय सीमा तय, 2023 की समाप्ति से पहले होंगे दर्शन

संबंधित खबरें