प्रतापगढ़: कोतवाली में तैनात सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया, 2018 में पुलिस में हुई थी भर्ती

टीम भारत दीप |

मृतक का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुट गई है। फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कोतवाली लालगंज में तैनात 2018 बैच के सिपाही आशुतोष यादव का शाव पुलिस बैरेक की तीसरी मंजिल की छत मिला है। सिपाही का शव सीढियों पर खून से लथपथ मिला है। पुलिस के मुताबिक सर्विस कारबाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि 

मृतक सिपाही गाजीपुर के ग्राम खरौना थाना खानपुर निवासी अखिलेश यादव का पुत्र था। 16 फरवरी 2019 को उसकी लालगंज कोतवाली मे तैनाती हुई थी। जबकि वह 2018 बैच का सिपाही था। बताया गया कि सिपाही को कहीं ड्यूटी पर भेजना था तो उसकी जरूरत महसूस हुई। इसके लिए साथी पुलिसकर्मी उसे ढूंढने के लिए निकले।

जब वह कोतवाली मे नहीं मिला तो बैरेक मे जाकर देखा गया। करीब शाम पांच बजे उसका शव बैरेक की तीसरी मंजिल पर जाने वाली सीढियों पर मिला। साथी पुलिसकर्मियों ने जब ये मंजर देखा तो उसने होश उड़ गए। आशुतोष का शव सीढियों पर लुढका पडा था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल समेत पुलिस स्टाफ भी भागकर वहां पहुंचा।

कुछ ही समय के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, सीओ लालगंज व अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश चन्द्र द्विवेदी भी आ गये। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं मृतक का शव पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिसकर्मियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। 
 


संबंधित खबरें