धारदार हथियार से पिता की हत्या कर भाग रहे बेटे की वाहन की चपेट में आने से मौत
गांव भगवंतपुर का मझरा निवासी बुद्धसेन (55) होमगार्ड थे। वह तहसीलदार के यहां तैनात थे। सोमवार की सुबह चार बजे बुद्धसेन अपने कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि इस दौरान छोटा पुत्र नेकपाल (25) वहां पहुंचा और पिता के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।
रामपुर। यूपी के रामपुर के शाहबाद में बेटे ने सिर में धारदार हथियार से वारकर होमगार्ड पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे बेटे की भी वाहन से कुचल कर मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित बेटे की मौत से घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या किन कारणों से हुई अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मालूम हो कि गांव भगवंतपुर का मझरा निवासी बुद्धसेन (55) होमगार्ड थे। वह तहसीलदार के यहां तैनात थे।
सोमवार की सुबह चार बजे बुद्धसेन अपने कमरे में सो रहे थे। आरोप है कि इस दौरान छोटा पुत्र नेकपाल (25) वहां पहुंचा और पिता के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। वृद्ध की चीख सुनकर घर वालें मौके पर पहुंचे और तत्काल बुद्धसेन को सीएचसी लेे गए, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर कोतवाल संजय तोमर मौके पर पहुंचे । पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी कि इसी दौरान नेकपाल की किसी वाहन की टक्कर से मौत होने हो गई। आरोपी बेटे की मौत घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शाहबाद सिरोली मार्ग पर गांव महूनागर मोड़ पर हुई।
उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संसार सिंह ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव में मचा हड़कंप
बेटे द्वारा पिता की हत्या के बाद भागते समय सड़क दुर्घटना में मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव वाले बेटे के इस कदम से हैरान है, हर कोई अपने स्तर से हत्या की वजह तलाश रहा है, वहीं पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर बेटे के शव को भी कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई कर रहा है।
इसे भी पढ़ें...