बुलंदशहर में घर से आ रही थी बदबू, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस तो घर में मिला मां-बेटे का शव
पुलिस का दावा है कि घर में बाहरी लोगों का आना-जाना था लेकिन घर का दरवाजा सिर्फ परिचित लोगों के लिए ही खुलता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है, जानकारी पर रमेश के अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक बड़ी वारदात सामने आई। यहां एक घर में मां-बेटे की खून से लथपथ लाश मिली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बदमाश सुराग मिटाने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए।
दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में खुर्जा कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके के साथ मौके पर पहुंच गईं। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस कहना है कि दोनों शवों को देखकर लगता है कि कई दिन पहले मां-बेटे की हत्या की गई है।शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मूल निवासी रमेश का परिवार कुछ दिन पहले ही खुर्जा में शिफ्ट हुआ था।
बुधवार सुबह घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर खोलकर देखा तो दो शव पड़े थे। पड़ोसियों ने शव की पहचान रमेश की पत्नी और बेटे के रूप में की। शवों से काफी दुर्गंध आ रही थी, इससे लग रहा है कि शव कई दिन पुराने है।
पुलिस का दावा है कि घर में बाहरी लोगों का आना-जाना था लेकिन घर का दरवाजा सिर्फ परिचित लोगों के लिए ही खुलता था। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है, जानकारी पर रमेश के अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
आपकों बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ ले गए, जबकि घर के बाहर लगे दो कैमरों को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारी घटना का जल्द खुलासे करने का भी दावा कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि दो लोगों की हत्या की गई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, पड़ोसियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, किसी परिचित द्वारा ही वारदात को अंजाम देने की आशंका है।
इसे भी पढ़ें...