यूपी: डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा समेत इन 12 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल जनवरी में होगा खत्म
यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल आगामी जनवरी में खत्म होने वाला है। इस सूची में यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का भी नाम शामिल है।
लखनऊ। यूपी विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल आगामी जनवरी में खत्म होने वाला है। इस सूची में यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का भी नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को सदस्यों का कार्यकाल खत्म होगा और फिर इसके बाद चुनाव कराया जाएगा।
जिन सदस्यों का आगामी 30 जनवरी को कार्यकाल खत्म हो रहा है उसमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा MLC अहमद हसन, आशु मलिक, धर्मवीर सिंह अशोक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम है।
इसके साथ ही प्रदीप कुमार जाटव, रमेश यादव, राम जतन, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, वीरेंद्र सिंह का कार्यकाल खत्म होगा। स्वतंत्र देव, साहब सिंह सैनी का कार्यकाल भी 30 जनवरी को समाप्त हो जाएगा।
बता दें कि इन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन सीटों पर चुनाव होगा। वहीं 12 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रमुख सचिव विधानसभा को रिटर्निंग अफसर और सहायक की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव भी होना है। 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ किया था कि इस बार 'आप' पार्टी भी यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।