जिस पर महिला ने लगाया पति के हत्या का आरोप, उसी से करेगी शादी
गोरखपुर के पीपीगंज के वार्ड संख्या एक निवासी जनार्दन प्रसाद बीते 28 दिसंबर की शाम को घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। दूसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह गोलीगंज के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला।
गोरखपुर। गोरखपुर में अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने जिस व्यक्ति पर पति की हत्या का आरोप लगाया था, अब उसी से शादी करने जा रही है।
यह सुन हर किसी के मुंह से निकल रहा है, अरे यह क्या पति के हत्यारोपी से महिला शादी करेगी। महिला ने जिस युवक पर पति की हत्या का आरोप लगाया था, अब उसी के साथ शादी करने का समझौता किया है।
दोनों के बीच यह समझौता थाने में थानेदार की मौजूदगी में हुआ। लिखित समझौते में युवक ने महिला से शादी करने और उसके बच्चों को अपनी संतान की तरह पालने का वादा किया है।
रेलवे ट्रैक पर मिला था शव
गोरखपुर के पीपीगंज के वार्ड संख्या एक निवासी जनार्दन प्रसाद बीते 28 दिसंबर की शाम को घर से निकले थे। इसके बाद वापस नहीं लौटे। दूसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह गोलीगंज के पास रेलवे ट्रैक पर उनका शव मिला।
पुलिस घटना की छानबीन कर रही थी। इस बीच जनार्दन की पत्नी माया उर्फ अनिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मोहल्ले के ही दिनेश भारती पर पति को बहला-फुसला कर साथ ले जाने और बाद में उनकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाल देने का आरोप लगाया।
एसएसपी ने पीपीगंज थानेदार को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
दोनों ने आपस में किया समझौता
दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच माया और दिनेश के बीच समझौता हो गया। अपने परिचितों के साथ दोनों थाने पहुंचकर थानेदार को अपने बीच समझौते की जानकारी दी।
दिनेश और माया ने उन्हें बताया कि वे शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं और दिनेश ने माय के बच्चों को अपनी संतान की तरह पालन-पोषण करना स्वीकार कर लिया है।
पीपीगंज थानेदार सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि माया देवी के प्रार्थना पत्र के आधार पर छानबीन की जा रही थी। इसी दोनों ने थाने पहुंचकर आपास में समझौता होने की जानकारी दी। उनके बीच लिखित में समझौता कराया गया है।