अमरोहा में अफीम बेचने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने किया पथराव, गाड़ी के कांच टूटे
यह मामला मुहल्ला काला शहीद पूठ रोड का है गुरुवार दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शराब की दुकान के नजदीक पूर्व सभासद द्वारा अफीम व गांजा बेचा जा रहा है। इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए सादे कपड़े में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने लगे।
अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर में अफीम और गांजा बेचने की सूचना पर पूर्व सभासद के यहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया। इससे प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी के शीशे टूट गए, इसके बाद पुलिस जवानों ने पीछ न हटते हुए पूर्व सभासद को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह मामला मुहल्ला काला शहीद पूठ रोड का है गुरुवार दोपहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शराब की दुकान के नजदीक पूर्व सभासद द्वारा अफीम व गांजा बेचा जा रहा है। इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए सादे कपड़े में दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने लगे।
आरोप है कि इस दौरान पूर्व सभासद के परिवार की महिलाओं ने पथराव कर दिया। इस दौरान सिपाहियों से खींचतान भी हुई। पथराव में पुलिस की जीप के शीशे टूट गए। पुलिस ने अफीम सहित पूर्व सभासद को हिरासत में ले लिया है।
पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि अफीम बेचने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। आरोपित को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
नेटवर्क तलाशने में जुटी पुलिस
आरोपित से पुलिस पूछताछ करके उसके नेटवर्क के बार में जानकारी एकत्र कर रही है, ताकि इस धंधे से जुड़े लोगों को जेल भेज सके। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है उसके पास गांजा-अफीम कहां से आता है।
सप्लाई करने वाले कौन हैं, उसे कहां से नशीला पदार्थ मिलता है। इसके अलावा भी पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर काम कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले के तार कई अन्य लोगों से भी जुड़े हैं। पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर उन तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें ....