बदायूं कार में फंसे तीन बच्चे, दम घुटने से एक की मौत, दो गंभीर
अपडेट हुआ है:
शादी समारोह में पहुंचे के बाद सभी लोग कार से उतरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे, लेकिन उनकी कार का लॉक खुला रह गया। दोनों भाई रिश्तेदारों से बातचीत करने में लग गए। उसी समय तीनों बच्चे वापस लौटगए और कार की खिड़की खोलकर उसमें घुस गए। उन्होंने कार की खिड़की लगा ली, जिससे कार लॉक हो गई।
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रविवार देर शाम को बड़ी घटना हुई। इस घटना में खेलते हुए मासूम बच्चे एक कार में बंद हो गए, दम घुटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे अस्पताल में भर्ती है।
दरअसल बदायूं दातागंज कस्बे के परा मोहल्ले में शादी समारोह में आए तीन बच्चे खेलते समय कार में बंद हो गए, जिससे दम घुटने से एक की मौत हो गई जबकि दो बेहोश हो गए। परिवार वालों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं मृत बच्चे का शव लेकर परिज घर चले गए हैं।
रविवार रात परा मोहल्ला निवासी कैशर अली की बेटी की शादी थी। शादी समारोह में शाम को अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भसराला निवासी साजिद, उनके भाई राशिद एक्सयूवी कार से पहुंचे थे। बताते हैं कि उनके साथ साजिद का बेटा साजिव (6), राशिद की बेटियां अंसिफा (5) और मंतिशा भी आईं थीं।
शादी समारोह में पहुंचे के बाद सभी लोग कार से उतरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे, लेकिन उनकी कार का लॉक खुला रह गया। दोनों भाई रिश्तेदारों से बातचीत करने में लग गए। उसी समय तीनों बच्चे वापस लौटगए और कार की खिड़की खोलकर उसमें घुस गए।
उन्होंने कार की खिड़की लगा ली, जिससे कार लॉक हो गई। कुछ देर तक बच्चे उसमें खेलते रहे लेकिन बाद में उनका दम घुटने लगा। इससे तीनों बच्चे बेहोश हो गए दम घुटने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है।
उसी कार से लेकर पहुंचे अस्पताल
कुछ देर बाद रात आठ बजे दोनों भाई लौटे और उन्होंने कार का दरवाजा खोला तो बच्चों की हालत देखकर हैरान रह गए। वह तुरंत उसी कार से बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने साजिव को मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
परिवार वाले साजिव के शव को अपने घर ले गए हैं। वहीं बेटे की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजनों का कहना है कि बच्चे को सोमवार सुबह सुपुर्दे खाक किया जाएगा।