आजमगढ़ में सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चियां झुलसीं, दो की मौत, एक गंभीर

टीम भारत दीप |

डॉक्टर ने जांच के बाद दीपांजलि व सियांशी को मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने जांच के बाद दीपांजलि व सियांशी को मृत घोषित कर दिया।

माहुल इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव कस्बे में मिठाई की दुकान पर काम करता है, रविवार शाम को उसकी पत्नी माधुरी रसोई में खाना बना रही थी, रसोई में ही उसकी तीनों बच्चियां दीपांजलि(11), सियांशी(6) और श्रेजल(4) भी मौजूद थी। इस बीच माधुरी किसी काम से रसोई से बाहर चली गई, लेकिन बच्चियां वहीं पर रुकी रहीं।

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में रविवार शाम को दिल दहलाने वाली घटना हुई ।इस घटना में दो बच्चों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। आजमगढ़ के नगर पंचायत माहुल के इमामगढ़ मोहल्ले में रविवार की शाम रसोई गैस सिलेंडर के पाइप में रिसाव के चलते आग लग गई, दो मासूम बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई, एक बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, हादसे से परिवार में कोहराम मचा है।

माहुल इमामगढ़ निवासी दिनेश यादव कस्बे में मिठाई की दुकान पर काम करता है, रविवार शाम को उसकी पत्नी माधुरी रसोई में खाना बना रही थी, रसोई में ही उसकी तीनों बच्चियां दीपांजलि(11), सियांशी(6) और श्रेजल(4) भी मौजूद थी। इस बीच माधुरी किसी काम से रसोई से बाहर चली गई, लेकिन बच्चियां वहीं पर रुकी रहीं।

गैस सिलेंडर के पाइप और रेगुलेटर से हुए रिसाव के चलते अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग पूरी रसोई में फैल गई, तीनों बच्चियां आग की चपेट में आकर झुलस गईं । चीख-पुकार सुनकर माधुरी के साथ ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

 जब लोग वहां पहुंच तो आग पूरी रसोई में फैल चुकी थी, लोगों ने हिम्मत दिखाकर किसी तरह बालू डालकर आग पर काबू पाया और तीनों बच्चियों को रसोई से निकाल कर इलाज के किए कस्बा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपांजलि व सियांशी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, श्रेजल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

दो बच्चियों की मौत से गांव में सन्नाटा

एक साथ दो बच्चियों की मौत होने से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं बच्चियों के मां-बाप समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सूचना पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक ब​बच्चियों के घर के बाहर ढांढस बधाने वालों का तांता लगा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें...

लखनऊ: पत्नी को यूं उतारा मौत के घाट, फिर शव को घर में बंद कर हो गया फरार, पुलिस ने धरदबोचा


 

 


संबंधित खबरें