कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, सेना का एक अधिकारी भी शहीद

टीम भारत दीप |

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।

गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया। सुबह तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए। उधर, बडगाम में एनकाउंटर के दौरान एक एसपीओ शहीद हो गए। यहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

श्रीनगर।  जम्मू- कश्मीर को दहशतगर्दो से मुक्त कराने के लिए सेना पिछले कई सालों से मेहनत कर रही है। जहां भी आतंकियों के होने की सूचना मिलती है उन्हें ढेर करने हमारे जाबाज सिपाही निकल पड़ते है।

इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया। सुबह तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए। उधर, बडगाम में एनकाउंटर के दौरान एक एसपीओ शहीद हो गए। यहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। कश्मीर जोन पुलिस ने दोनों एनकाउटंर की जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां में मुठभेड़ वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। वहीं, बडगाम में आतंकियों से मुकाबले के दौरान मोहम्मद अल्ताफ शहीद हो गए। ऑपरेशन में सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मंजूर अहमद घायल हो गए हैं।

जम्मू में जंगल में छिपाकर रखे हथियार बरामद ​​​​​

सेना और पुलिस ने गुरुवार को जॉइंट ऑपरेशन चलाकर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया था। ये हथियार जम्मू के रियासी जिले के जंगलों के छुपाकर रखे गए थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जिले के मक्खिदार के घने जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में बुधवार शाम को इनपुट मिला था। इसके बाद पीर पंजाल रेंज के भीतरी इलाकों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। 

बड़ी साजिश में जुटे है आतंकी

मालूम हो कि पिछले कुछ माह से शांति की ओर बढ रहे कश्मीर में आतंकी फिर अशांति फैलाने की फिराक में है। पांच दिन पहले पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकियों ने अशांति फैलाने के लिए  जाल बिछाया था, सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था।

जम्मू बस स्टैंड से सुरक्षाबलों ने रविवार को करीब 6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद की। सुरक्षाबलों ने पूरे बस स्टैंड पर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान के सपोर्ट वाले आतंकी संगठन अल बद्र ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर ब्लास्ट की साजिश रची थी।


संबंधित खबरें