स्ट्रेन का खतरा:मेरठ के तीन लोगों में नए कोरोना वायरस का खतरा​, रिपोर्ट पॉजिटिव

टीम भारत दीप |

विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण  भी हो सकता है।
विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है।

मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में लंदन से आए एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ गई है। दंपती दो बच्चों के साथ लंदन से आया है। दंपती व एक बच्चा संक्रमित है।

मेरठ। अभी तक सरकार कोविड -19 की काट यानि वैक्सीन नहीं खोज पाई। तब तक कोरोना वायरस नए वर्जन स्ट्रेन के रूप में प्रकट हुआ है।

स्ट्रेन लंदन में पैदा हुआ है यह पहले से ज्यादा घातक है। लंदन आने वाले यात्रियों में इसके लक्षण मिल रहे है। हाल में लंदन से मेरठ लौटे तीन लोगों में नए वायरस के लक्ष्ण दिखाई दे रहे है।  मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में लंदन से आए एक परिवार के तीन लोगों में कोरोना वायरस  मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की धड़कन बढ़ गई है।

दंपती दो बच्चों के साथ लंदन से आया है। दंपती व एक बच्चा संक्रमित है। युवक के मां-बाप व भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पड़ोस में रहने वाले परिवार के भी नौ सदस्य संक्रमित मिले हैं। विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण  भी हो सकता है। रिपोर्ट पहुंचने पर लखनऊ में भी हलचल तेज हो गई। 

मेरठ सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि केंद्र सरकार ने नौ दिसंबर के बाद यूरोप से मेरठ पहुंचने वाले 44 यात्रियों की रिपोर्ट दी थी। इसमें से 12 यहां से देश के दूसरे हिस्से में जा चुके हैं। 32 में से 15 की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात मिली। इसमें लंदन से आने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही हड़कंप मच गया।

14 दिसंबर को लौटा है परिवार

मालूम हो कि टीपीनगर क्षेत्र में लल्लापुरा, शंकर विहार का एक परिवार 14 दिसंबर को लंदन से लौटा है। इस परिवार में यहीं रहने वाली एक महिला में वायरस के लक्षण मिले, जिसकी एंटीजन जांच पॉजिटिव आई।

इसके बाद लंदन से आए दंपती व दोनों बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य सभी लोगों व पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। शुक्रवार शाम को जारी रिपोर्ट में पहले लंदन से आए परिवार को निगेटिव बताकर सूचना लखनऊ भेज दी गई।

रात आठ बजे के बाद पता चला कि लंदन से आए परिवार में तीन लोगों के साथ ही पिता व भाभी की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। मां को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पास ही रहने वाले एक परिवार के नौ सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। इसकी सूचना भी लखनऊ भेज दी गई है।  नए वायरस से संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने आस पास के लोगों को भी जांच कराने को कह रहा है। 


संबंधित खबरें