बिजनौर के जंगल में दिखा बाघ, तस्वीरें वायरल, वन विभाग ने ग्रामीणों से की ये अपील
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में राजगढ़ वन रेंज में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया है। किसी ने इस बाघ की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में राजगढ़ वन रेंज में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया है। इसको लेकर ग्रामीणों में दशहत है। किसी ने इस बाघ की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वन विभाग ने ग्रामीणों के लिए एडवाइजरी जारी करके उन्हें जंगल में न जाने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि बिजनौर के जंगल में राजगढ़ वन रेंज में एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया तो किसी ने इसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रही हैं। एक-दूसरे के मोबाइल के जरिए फोटोज वन विभाग के कर्मचारियों तक भी पहुंच गई हैं।
वहीं ग्रामीण इसको लेकर काफी चिंचित हैं. क्योंकि किसी न किसी काम की वजह से ग्रामीणों को जंगह में आना-जाना होता ही है। अब ऐसे में बाघ के आने की सूचना मिलने से ग्रामीणों में दशहत है।
वन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है कि कोई जंगल में अकेला न जाए, क्योंकि ऐसे में बाघ के हमला करने का चांस बहुत अधिक बढ़ जाता है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जल्द से जल्द इस बाघ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाए ताकि उन्हें इस मुश्किल से निजात मिल सके।