कानपुर में 18 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में तंबाकू कारोबारी गिरफ्तार, 14 दिन की हिरासत में भेजे गए जेल
डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस के प्रधान एडीजी के निर्देश पर स्थानीय टीमों की मदद से इनके घर पर छापा मारा। छानबीन में 18 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आने के बाद देर रात कारोबारी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। अफसरों ने छानबीन में फर्जी बिल-बाउचर और पर्चे भी जब्त किए हैं। जांच-पड़ताल अभी जारी है।
कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में शनिवार रात जीएसटी (GST) की खुफिया विंग डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मर्द छाप ब्रांड के तंबाकू कारोबारी विश्वजीत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
इन पर 18 करोड़ से ज्यादा की टैक्स कर चोरी का आरोप है। कार्रवाई के दौरान कारोबारी के घर से एक करोड़ 29 लाख रुपए नकद भी कब्जे में लिया है। वहीं, डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस टीम ने रात में ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
बड़े पैमाने पर दस्तावेज भी जब्त
कर चोरी का यह मामला गीतानगर के ब्लाक का है। यहां के निवासी विश्वजीत विकास एंड कंपनी नाम से फर्म चलाते हैं। शनिवार को डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस के प्रधान एडीजी के निर्देश पर स्थानीय टीमों की मदद से इनके घर पर छापा मारा।
छानबीन में 18 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी सामने आने के बाद देर रात कारोबारी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। अफसरों ने छानबीन में फर्जी बिल-बाउचर और पर्चे भी जब्त किए हैं। जांच-पड़ताल अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें....