टोक्यो ओलंपिक्स : सिंधु ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला
सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग—हे को महज 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराकर मेडल अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स से रविवार को भारत के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल यहां भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। वे ओलिंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। अब वो ओवरऑल सुशील कुमार के बाद भारत की दूसरी एथलीट हैं।
जानकारी के मुताबिक सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग—हे को महज 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराकर मेडल अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने इससे पहले 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज और 2012 लंदन ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
52 मिनटों में जीता मैच
दरअसल पहले गेम में सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली थी। जिसके बाद जियाओ ने वापसी करते हुए 5-5 की बराबरी कर ली। फिर पहले गेम के हाफ को सिंधु ने शानदार शॉट्स लगाते हुए 11-8 से खत्म कर दिया। इसके बाद सिंधु ने अपनी बढ़त को कम नहीं होने दिया और महज 23 मिनट में भारतीय स्टार शटलर ने पहला गेम अपने नाम किया।
वहीं दूसरे गेम में भी सिंधु ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए गेम 11-8 से आगे हो गईं। हालांकि चीनी खिलाड़ी ने लगातार 3 पॉइंट अर्जित किए और स्कोर 11-11 से बराबर कर दिया। जिसके बाद सिंधु ने स्मैश और लॉन्ग शॉट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए 4 पॉइंट बनाए और स्कोर 15-11 कर दिया।
इसके बाद जियाओ सिर्फ 4 पॉइंट बना सकीं। वहीं सिंधु ने 6 पॉइंट बनाकर दूसरा गेम और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। बता दें कि सिंधु ने ये गेम सिर्फ 29 मिनट में जीता।
गौरतलब है कि सिंधु और जियाओ के बीच अब तक कुल 16 मैच हुए हैं। जिसमें जियाओ ने 9 मैच और सिंधु ने 7 मैच जीते हैं। वहीं सिंधु ने जियाओ को बीते दोनों मैचों में हराया है।
बताया गया कि इस मैच से पहले सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को 21-19, 21-19 से हराया था।
टोक्यो ओलिंपिक में पीवी सिंधु का सफर
दरअसल टोक्यो ओलंपिक्स में पीवी सिंधु ने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकरपोवा को 21-7, 21-10 से हराया था। वहीं दूसरे मैच में हांगकांग की गन यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराकर जीत हासिल की।
इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हराकर जीत का परचम लहराया। जिसके बाद सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइजु यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-12 से हराया। वहीं पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन की जियाओ बिंग को 21-13, 21-15 से हराया
टोक्यो ओलिंपिक में अब तक भारत को मिले 3 मेडल
दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा मेडल है। बताते चलें कि सबसे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया था। वहीं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं।