अमरोहा में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार महिला सिपाही को ट्रैक्टर ने कुचला
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रविता के सिर पर लगा हेलमेट भी टूट गया और उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर में राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
अमरोहा।अमरोहा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए स्कूटी सवार महिला को सिपाही को कुचल दिया। इस हादसे में महिला सिपाही की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
महिला सिपाही सुबह घर से ड्यूटी के लिए जा रही थी। नगर कोतवाली संभल में तैनात थी। सूचना मिलने पर सीओ सदर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद सिपाही के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। मामले में देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई।
यह हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया-संभल मार्ग पर कपासी गांव में पुलिस चौकी के पास हुआ। जनपद बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव हसुपुरा निवासी ज्वाला सिंह की पत्नी रविता सिंह (32) यूपी पुलिस ने कांस्टेबल थीं।
वर्ष 2016 बैच की रविता सिंह की पहली तैनाती सीतापुर, जबकि दूसरी तैनाती संभल नगर कोतवाली में हुई थी। रविता सिंह का मायका भी बिजनौर के नूरपुर थानाक्षेत्र के गांव सिंघा का है।
पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा
यह हादसा शनिवार सुबह करीब दस बजे हुआ। महिला सिपाही रविता सिंह स्कूटी से ड्यूटी के लिए संभल जा रही थीं। वह कपासी गांव में स्थित पुलिस चौकी के पास पहुंची थीं, तभी सामने से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि रविता के सिर पर लगा हेलमेट भी टूट गया और उनकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर में राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर विजय कुमार राना और डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मौत की खबर मिलते ही महिला सिपाही के परिजन भी रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इस मामले देर शाम तक तहरीर नहीं दी गई थी। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।