शिक्षा विभाग में चली तबादलों की रेल, 47 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

टीम भारत दीप |

इतने बड़े पैमाने पर तबादला होने पर अधिकारियों में हड़कंप।
इतने बड़े पैमाने पर तबादला होने पर अधिकारियों में हड़कंप।

योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में समूह क व ख के 47 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने सीतापुर, गोण्डा, बस्ती समेत 20 जिलों में नए डीआईओएस नियुक्त की है।

लखनऊ। योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में समूह क व ख के 47 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने सीतापुर, गोण्डा, बस्ती समेत 20 जिलों में नए डीआईओएस नियुक्त की है। इस सूची में 15 अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के निर्वतन पर रखा गया है। हालांकि 25 अधिकारियों को राज्य सरकार ने तोहफा देते हुए उन्हें प्रोन्नति भी दी है, किसे किस जिले की कमान मिली यहां पढ़ें पूरी लिस्ट।

अफसरों के नाम पुरानी तैनाती, नई तैनाती

  •  मनोज कुमार पहले नवप्रेान्नत (उप सचिव मशिप, वाराणसी अब डीआईओएस-आगरा
  •  रितु गोयल पहले सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज अब डीआईओएस-हाथरस
  • सूर्य प्रकाश सिंह नवप्रोन्नत से अब डीआईओएस-कासगंज
  •  ओम प्रकाश त्रिपाठी नवप्रोन्नत से (बीएसए मऊ)/डीआईओएस-लखीमपुर खीरी
  • सर्वेश कुमार पहले सहायक शिक्षा निदेशक-रमसा अब डीआईओएस-बागपत
  • गोविंद राम पहले नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य-जीआईसी अयोध्या) अब डीआईओएस-बलरामपुर
  •  सुनील कुमार पहले डीआईओएस-हाथरस अब सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज
  •  दलसिंगार यादव पहले नवप्रोन्नत (उप सचिव मशिप, वाराणसी) अब डीआईओएस-बस्ती
  •  देवेन्द्र कुमार गुप्ता पहले उप प्राचार्य, डायट, हरदोई अब डीआईओएस-देवरिया
  • राज कुमार पंडित नवप्रोन्नत (प्रतीक्षारत) अब डीआईओएस-जौनपुर
  • सुधीर कुमार पहले उप सचिव, मशिप, प्रयागराज अब अपर सचिव-शोध, मशिप, प्रयागराज
  • ब्रजेश मिश्र पहले सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज अब डीआईओएस-बलिया
  • प्रवीण मिश्र पहले सहायक शिक्षा निदेशक-प्रयागराज, अब डीआईओएस-सोनभद्र
  •  रवीन्द्र सिंह पहले डीआईओएस-आगरा अब सहायक शिक्षा निदेशक-पत्राचार, शिक्षा संस्थान प्रयागराज
  •  विष्णु प्रताप सिंह पहले नवप्रेान्नत (बीएसए-बाराबंकी)/ डीआईओएस-सुलतानपुर
  • पंकज पाण्डेय पहले सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ अब सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ
  • अनूप कुमार पहले डीआईओएस, गोण्डा (प्रोन्नत) अब मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, प्रयागराज
  • राकेश कुमार पहले नवप्रेान्नत (बीएसए-शाहजहांपुर) अब डीआईओएस-गोण्डा
  • नीरज कुमार पाण्डेय पहले नवप्रेान्नत (डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर) अब डीडी-सेवा 1, निदेशालय प्रयागराज
  • धर्मवीर सिंह पहले नवप्रेान्नत (व.प्रवक्ता, डायट) अब डीआईओएस-गौतम बुद्ध नगर
  • राधा कृष्ण तिवारी पहले नवप्रेान्नत (डीआईओएस-बुलंदशहर) अब डीडी-मा.1, शिविर कार्यालय, लखनऊ
  • शिव कुमार ओझा पहले डीआईओएस-2 वाराणसी अब डीआईओएस-बुलंदशहर
  • भष्कर मिश्र पहले प्रभारी डीआईओएस-बलिया अब विधि अधिकारी, निदेशालय, लखनऊ
  •  नरेन्द्र शर्मा पहले डीआईओएस सीतापुर अब डीआईओएस 2-प्रयागराज
  • देवी सहायक तिवारी पहले डीआईओएस 2-प्रयागराज अब डीआईओएस-सीतापुर
  • मदन पाल सिंह- पहले सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज अब डीआईओएस-औरैया
  • नरेन्द्र देव पाण्डेय- पहले सहायक निदेशक-रमसा, लखनऊ/अब डीआईओएस-2, वाराणसी
  • दीपचन्द्र पहले डीडी- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ अब उप निदेशक, रमसा, लखनऊ
  • अनिल कुमार मिश्र पहले सम्बद्ध शिक्षा निदेशालय-प्रयागराज अब सहायक निदेशक, रमसा, लखनऊ
  • मुन्नी लाल- पहले नवप्रोन्नत (प्रधानाचार्य, जीआईसी, जालौन) अब डीआईओएस-2 कानपुर
  •  बृज भूषण मौर्य पहले डीआईओएस-बस्ती अब प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी
  • धीरेन्द्र नाथ सिंह पहले सम्बद्ध निदेशालय, प्रयागराज अब प्रधानाचार्य, जीआईसी, अयोध्या

इन्हें मिला सरकार का तोहफा

  • अशोक नाथ तिवारी- (नवप्रोन्नत )
  • मनोहर प्रसाद - (नवप्रोन्नत )
  • माधव जी तिवारी - (नवप्रोन्नत )
  • हरि सिंह शाक्य - (नवप्रोन्नत )
  • महेश चन्द्र - (नवप्रोन्नत )
  • दिनेश यादव- (नवप्रोन्नत )
  • अमर नाथ सिंह- (नवप्रोन्नत )
  • राम सागर पति त्रिपाठी- (नवप्रोन्नत )
  • ओमकार- (नवप्रोन्नत )
  • मो अल्ताफ- (नवप्रोन्नत )
  • रावेन्द्र सिंह बघेल- (नवप्रोन्नत )
  • सच्चिदानंद यादव- (नवप्रोन्नत )
  • सूर्य प्रकाश जायसवाल- (नवप्रोन्नत )
  • गिरधारी लाल कोली (सम्बद्ध माध्यमिक शिक्षा निदेशालय)
  • जय करन यादव (प्रधानाचार्य, जीआईसी, बाराबंकी)

संबंधित खबरें