मैनपुरी में देर रात टकराए ट्रक और टैंकर चालक की मौत,खलासी गंभीर

टीम भारत दीप |

ट्रक चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि खलासी घायल है।
ट्रक चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि खलासी घायल है।

ट्रक में सवार अंकित पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम नगला कमलू थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रक चालक रंजीत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी नगला कमलू थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की  रात करीब एक बजे जीटी रोड पर ग्राम शरिफपुर के सामने टैंकर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जबकि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत  गंभीर बताई जा रही है। 

मैनपुरी में कुरावली क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर में जीटी रोड पर बुधवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे ट्रक और टैंकर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। ट्रक में सवार अंकित पुत्र भूदेव सिंह निवासी ग्राम नगला कमलू थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

तथा ट्रक चालक रंजीत पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी नगला कमलू थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल परिचालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि टैंकर और ट्रक की भिड़ंत हुई है। अब एक्सीडेंट कैसे हुआ इसका पता लगाया जा रहा है। ट्रक चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि खलासी घायल है।उसका उपचार कराया जा रहा है, ठीक होने पर उससे पूछताछ की जाएगी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के पड़खच्चे उड़ गए। अंदाजा लगाया जा  रहा है। किसी चालक को झपकी आई होगी तभी सामने आ रहे दूसरे वाहन से भिड़ गया होगा। वहीं चालक की मौत की खबर मिलने से ही बुधवार सुबह उसके घर पर हड़कंप मच गया। परिजन रोते -बिलखते अलीगढ़ से मैनपुरी के लिए रवाना हुए ।

 इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें