मैनपुरी में एनसीसी कैडे्टस को लेकर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 6 गंभीर घायल
रोडवेज की अनुबंधित बस से डीएनसी विद्यालय फतेहगढ़ में सी सर्फिकेट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे, रविवार की दस बजे परीक्षा शुरू होनी थी। एसडीएम रामसकल मौर्य ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स डीएनसी विद्यालय फतेहगढ़ में सी सर्फिकेट की परीक्षा देने के लिए बस से जा रहे थे तभी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी।
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां लोगों को लेकर जा रही रोडबस और ट्रक में तेज टक्कर हो गई। इस टक्कर में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
14 एनसीसी छात्राएं भी घायल हुई है। 6 गंभीर घायलो को इलाज के लिए इटावा के सैफई मिनी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं थी। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में इटावा के केके डिग्री कॉलेज से फतेहगढ़ जा रहे एनसीसी कैडेट्स को ले जा रही बस किशनी थाना क्षेत्र के नगला अखे के सामने ग्वालियर-बरेली हाईवे पर जा रही थी तभी एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।
इस हादसे के बाद से बस में बैठे एनसीसी कैडेट्स में चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसमें से छह की हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर क दिया तो 13 को सीएचसी पर ही उपचार दिया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम रामसकल मौर्य ने सीएचसी पर भर्ती कैडिट्स का हाल चाल जाना।
बता दें कि रोडवेज की अनुबंधित बस से डीएनसी विद्यालय फतेहगढ़ में सी सर्फिकेट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे, रविवार की दस बजे परीक्षा शुरू होनी थी। एसडीएम रामसकल मौर्य ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स डीएनसी विद्यालय फतेहगढ़ में सी सर्फिकेट की परीक्षा देने के लिए बस से जा रहे थे तभी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी।
घायलों का इलाज कराया जा रहा है। कुछ के मामूली चोटें आईं हैं उन्हें सीएचसी पर इलाज दिया गया जबकि कुछ को सैफई रेफर किया गया।
इसे भी पढ़ें...