मौत बनकर दौड़ा ट्रक, पांच लोगों को कुचलने के बाद नीम के पेड़ से टकराया

टीम भारत दीप |

ट्रक अगर घर में घुसता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी।
ट्रक अगर घर में घुसता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी।

ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य लोगों ने इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक समेत दो अन्‍य लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी-लालगंज मार्ग पर ट्रक की चपेट में पांच लोगों की मौत हो गई। पटेहरा चौकी क्षेत्र के सुगापांख बाजार के पास गुरुवार की सुबह ट्रक लोगों पर मौत बनकर टूट पड़ा।

ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य लोगों ने इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में दम तोड़ दिया। वहीं ट्रक चालक समेत दो अन्‍य लोग भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

गुरुवार की सुबह कलवारी की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने खंतरा गांव से बाइक सवार संदीप मौर्य 35 और राजकुमार मौर्य 32 को पीछे से ट्रक ने रौंद दिया और बाइक ट्रक में फंस गई इसमें फंसकर राजकुमार ने दम तोड़ दिया।

वहीं लगभग 200 मीटर दूर तक पहुंचते ही तीन और लोगों को ट्रक ने रौंद दिया जिसमें डेढ़ वर्षीय मासूम श्याम नारायन 50 व सुनीता 35 निवासी पड़रिया की भी मौत हो गई। जिसके बाद ट्रक एक मकान में घुसने से ठीक पहले नीम के पेड़ से जा टकराया और रुक गया।

नीम के पेड़ से टकराया ट्रक 

ट्रक अगर घर में घुसता तो कई और लोगों की जान जा सकती थी। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह बल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया।

बताया कि सभी शव को कब्जे में लेकर चालक पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि सुबह झपकी आने से हादसा हुआ और लोग ट्रक की चपेट में आ गए।

हादसे की बाद सड़क पर फैला खून

तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को कुचलकर मौत की नींद सुला दी।  हादसे के बाद सड़क पर चारों तरफ खून के छींटे दिखाई दे रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। देखते ही देखते ही चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचीं। जहां डाॅक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना हैं पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं हादसे में घायल चालक भी  स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। 


संबंधित खबरें