बीएचयू के जूनियर डॉक्टर समेत 12 लोग कोरोना संक्रमित, इतने मरीजों ने जीती 'जंग'
अपडेट हुआ है:
संक्रमित मिलने वालों को इसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया
वाराणसी। ब़ीएचयू के सुश्रुत हॉस्टल में रहने वाले एक जूनियर डॉक्टर और रोहनिया निवासी पति-पत्नी समेत 12 लोगों में बुधवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जबकि कोविड—19 से संक्रमित चल रहे 14 ने जंग जीत ली है और इन सभी को कुछ हिदायतों के साथ डिस्चार्ज किया गया।
आईएमएसबीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब से बुधवार को 120 सैंपल की रिपोर्ट मिली। जिसमें मंगलवार देर रात नौ और बुधवार को आई तीन रिपोर्ट शामिल हैं। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से मिली रिपोर्ट के मुताबिक ट्रामा सेंटर स्थित सुश्रुत हॉस्टल में रहने वाले 27 वर्षीय डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रोहनिया निवासी 28 वर्षीय सेल्समैन और उनकी 22 वर्षीय पत्नी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही चांदमारी निवासी 46 वर्षीय एमआर और मुंबई से 21 जून को ट्रेन से वाराणसी आए कपसेठी के सिरिहिरा निवासी दो साल से किडनी का इलाज करा रहे 54 वर्षीय मरीज और लालपुर के रसूलपुर निवासी 39 वर्षीय एसी मकैनिक के साथ ही चौक क्षेत्र के गुलेटन निवासी 40 वर्षीय मरीज भी संक्रमित हुए है।
इतनों मरीजों का चल रहा इलाज
भेलूपुर की सोनारपुरा निवासी 20 वर्षीय महिला, महामना पंडित मदनमोहन मालवीय कैंसर संस्थान में कैंसर का इलाज कराने गए 74 वर्षीय मरीज और चौक थाना क्षेत्र के सूतटोला में 53 वर्षीय कपड़ा व्यवसाई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।इसके अलावा जैतपुरा के अवसानगंज से पूर्व में पॉजिटिव मरीज के परिवार से 23 वर्षीय युवक और चौक में 55 वर्षीय महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई। ईएसआई हॉस्पिटल में भर्ती तीन और दीनदयाल अस्पताल में भर्ती 11 मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल मरीजों की संख्या 376 हो गई।जिसमें 256 डिस्चार्ज, 13 लोगों की मौत के बाद अब आईशोलेशन वार्ड में 107 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को सात नए हॉट स्पॉट भी बनाये गए।
चंदौली में एक और प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित
चंदौली जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को एक और प्रवासी संक्रमित मिला। उसे अस्पताल भेजकर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई। पिछले दिनों लिए गए सैंपल की रिपोर्ट बुधवार की शाम मिली। इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। पॉजिटिव व्यक्ति अमरा धानापुर निवासी है और पिछले दिनों मुंबई से वापस लौटा था। इसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ पं. दीन दयाल उपाध्याय मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी से एक कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने पर उसे डिस्चार्ज किया गया है।