पीएम मोदी का ट्विटर एकाउंट हैक, जानिए तीन मिनट में हैकर ने क्या-क्या लिखा
पीएम का ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। इसे लेकर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इसके बाद से ही हैशटैग हैक्ड और हैकर्स ट्रेंड करने लगे। हैशटैग हैक्ड भारत में रात में ही चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।
नईदिल्ली। एक तरफ सरकार साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।दूसरी तरफ साइबर अपराधी रोज कुछ न कुछ कारनामें करके सरकार को परेशान करनें में जुटे है।
शनिवार देर रात हैकर्स इन सब से एक कदम आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया और उससे तीन मिनट में दो ट्वीट कर दिए। इससे रात में ही हड़कंप मच गया। यह ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। हालांकि इन ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया।
पीएम का ट्विटर हैंडल हैक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। इसे लेकर यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इसके बाद से ही हैशटैग हैक्ड और हैकर्स ट्रेंड करने लगे। हैशटैग हैक्ड भारत में रात में ही चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था।
देश के लिए खतरा
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी। एक सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इस 'बिटक्वाइन माफिया' का काम बताया।
कई लोगों ने यहां तक आशंका जताई कि इस घटना के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार पहला ट्वीट 2.11 बजे किया गया, जिसे दो मिनट के भीतर डिलीट कर दिया गया। परंतु इसके डिलीट होते ही एक दूसरा ट्वीट 2.14 बजे किया गया। हालांकि दोनों में एक समान बात लिखी हुई थी। इस दोबारा किए गए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया।
\हैकर ने ट्वीट में यह लिखा
हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया उसमें उसने लिखा कि भारत ने बिटक्वाइन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बीटीसी खरीदे हैं और सभी नागरिकों को बांट रही है।
जल्दी करें भारत, भविष्य यहां है। अकाउंट पर अचानक से इस तरह की पोस्ट दिखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स समझ गए कि अकाउंट हैक हुआ है। एक यूजर ने लिखा कि ये बिटक्वाइन माफिया का काम है। एक ने लिखा कि अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी की कोई जगह नहीं। पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था।
आपकों बता दें कि यह अकाउंट narendramodi.in से लिंक था। बताया जा रहा है कि ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स बिटक्वाइन की मांग करने लगे। इस अकाउंट पर प्रधानमंत्री को 25 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
पीएम बता चुके हैं क्रिप्टोकरेंसी को खतरा
पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी के लगभग डेढ़ करोड़ उपभोक्ता हैं और इनकी कुल कीमत छह अरब डॉलर से ज्यादा है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटक्वाइन को युवा पीढ़ी के लिए एक खतरा करार दिया था
क्रिप्टोकरेंसी का गलत इस्तेमाल न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक भागीदारी की जरूरत है।भारत में अभी तक बिटक्वाइन को या अन्य किसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी गई है। इस विषय में आखिरी फैसला पीएम मोदी को ही करना है।
क्रिप्टो पर देश के अलग-अलग नियामक और एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर गंभीर चिंताएं जताई हैं। क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होना है।
इसे भी पढ़ें...