अलीगढ़: दो अलग- अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, दो घायल
यूपी के अलीगढ़ से दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिसमे ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका छोटा भाई घायल हो गया। दूसरी खबर में बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया।
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ से दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिसमे ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई वहीं उसका छोटा भाई घायल हो गया।
दूसरी खबर में बाइक की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मरने वाले युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि पहली घटना जवां के गांव सौंगरा की है। जानकारी के मुताबिक गांव सौंगरा निवासी भगवान दास शर्मा (54) स्कूटी से अपने भाई हरिश्चंद्र के साथ किसी काम से बरौला जाफराबाद जा रहे थे। घटना के बारे में भगवान दास शर्मा के भतीजे अतुल ने बताया कि चाचा अपनी स्कूटी से गांव पोहिना चौराहे पर पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
जिसमे दोनों भाई घायल हो गए। उसने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। अतुल का कहना है कि हादसे के बाद एकत्र हुई राहगीरों में भीड़ मे से किसी ने इसकी जानकारी इलाका पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भगवान दास और उनके भाई हरिशचंद्र को इलाज के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया।
अतुल का कहना है कि अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने भगवान दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं बताते चले कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हरिशचंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बता दें कि दूसरी घटना गांधी पार्क के गांव गनियावली की है। जहां रामनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार शटर बनाने का काम करता है।
खबर है कि गुरूवार देर शाम वह अपने घर जाने के लिए टैंपो से निकला। इसके बाद वह गांव बोनेर पहुंचने के बाद टैंपो से उतरकर सडक पार कर रहा था। तभी एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि घायल धर्मेंद्र को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।