श्रावस्ती में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच एसएसबी के जवान घायल
श्रावस्ती के भिनगा नगर के खलवा बाजार निवासी सोनू गुप्ता अपने मौसा बद्रीनारायण के साथ सिरसिया जा रहा था। गब्बापुर पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के बाद वह सिरसिया की तरफ मुड़ा था कि सामने से एसएसबी का ट्रक आ रहा था।
श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गब्बापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक सड़क हादसें में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एसएसबी का ट्रक पलट गया, इससे पांच जवान घायल हो गए। यह हादसा बाइक सवार की जल्दबाजी की वजह से हुआ।
बाइक चालक बिना सोचे समझे बाइक मोड़ दी, इसलिए सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक पलटने से एसएसबी के 5 जवान घायल हो गए। दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
श्रावस्ती के भिनगा नगर के खलवा बाजार निवासी सोनू गुप्ता अपने मौसा बद्रीनारायण के साथ सिरसिया जा रहा था। गब्बापुर पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल डलवाने के बाद वह सिरसिया की तरफ मुड़ा था कि सामने से एसएसबी का ट्रक आ रहा था।
ट्रक चालक ने बाइक को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बचा नहीं पाया बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी खाईं में पलट गया, हादसे में बाइक पास ही लगे एक विद्युत पोल से टकरा गई और तार टूटकर बद्रीनारायण के ऊपर गिर गया, जिससे झुलसकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई,।
जबकि सोनू गुप्ता ने सीएचसी सिरसिया में दम तोड़ दिया, वहीं ट्रक पलटने से उसमें सवार एसएसबी जवान घायल हो गए। जिन्हें सिरसिया सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें...