प्रतापगढ़ में देशी शराब पीने से दो की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर
कोहंडौर गांव में मुन्ना पांडेय के ईंट भट्टे पर बुधवार की शाम श्रमिकों ने शराब पी। शराब पीने के बाद देर रात चार श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से रोहित सतनामी 35 लैल ;45 संगनी बाई एवं बुद्धेश्वर को गुरुवार की सुबह कोहंड़ौर सीएचसी ले जाया गया।
प्रतापगढ़। प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला शुरू हो गया। बुलंदशहर के बाद अब प्रतापगढ़ में दो श्रमिकों की शराब पीने से मौत हो गई है, दो अभी भी अस्पताल में जीवन -मौत के बीच झूल रहे है।
जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के कांधरपुर गांव में शराब पीने के बाद गुरुवार को चार श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। इनमें से दो की मौत हो गई। वहीं महिला सहित दो श्रमिकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोहंडौर गांव में मुन्ना पांडेय के ईंट भट्टे पर बुधवार की शाम श्रमिकों ने शराब पी। शराब पीने के बाद देर रात चार श्रमिकों की हालत बिगड़ गई। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से रोहित सतनामी 35 लैल ;45 संगनी बाई एवं बुद्धेश्वर को गुरुवार की सुबह कोहंड़ौर सीएचसी ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रोहित सतनामी पुत्र गड़ाराम निवासी नवापारा, उड़ीसा एवं लैल पुत्र मायाराम निवासी कुलिया.कोमाथान, जिला महासमुंद, छत्तीसगढ़ की मौत हो गई।
वहीं अस्पताल में भर्ती संगनी बाई पत्नी कामसू और बुद्देश्वर की हालत गंभीर है। संगनी बाई छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के कोवाथान थाना क्षेत्र के कोलिया गांव की रहने वाली है। बुद्धेश्वर उड़ीसा राज्य के नयापाड़ा शहर का रहने वाला है।
कोहंडौर सीएचसी के चिकित्सक आलोक पांडेय के मुताबिक गुरुवार की सुबह इलाज के लिए आए सभी श्रमिकों ने शराब पी रखी थी। उनके मुंह से उल्टी हो रही थी और झाग आ रहा था।
कोहंड़ौर इंस्पेक्टर रतनलाल कनौजिया के मुताबिक शराब पीने से मजदूरों की हालत बिगड़ने की जानकारी मिली थी। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। डीएम डॉ. नितिन बंसल के मुताबिक इस बारे में जांच के लिए एसडीएम पट्टी और जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर भेजा गया है।
गांव में बनी शराब पी थी
कोहंडौर कोतवाली इलाके कांधरपुर चंद्रभान का पुरवा गांव में ईंट.भट्ठा है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले रोहित सतनामी और लाल दोनों भट्ठे पर मजदूरी करते थे। बताया जा रहा है कि बुधावार शाम देसी शराब पीने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
डीएम डॉक्टर नितिन बंसल ने बताया कि मजदूरों ने शराब का सेवन किया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय हो पाएगा कि मौत का असली वजह क्या थी।