अलीगढ़ में जहरीली शराब से दो और मौतें, शराब माफिया ऋषि का भाई मुनीष गिरफ्तार
शराब माफिया अनिल चौधरी, विपिन और मुनीश की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के निशाने पर 50 हजार का इनामी ऋषि शर्मा है। ऋषि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। चार राज्यों में ऋषि की तलाश की जा रही है। तीन एसओजी समेत छह टीमें अपनी-अपनी गोपनीय जानकारी के आधार पर दबिश देने में लगी हैं।
अलीगढ़। अलीगढ़ में गुरुवार रात से जहरीली शराब से शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 87 लोग काल के गाल में समा चुके है। इतनी मौतों के बाद जिला प्रशासन को ठेकों से जहरीली शराब समेटने की सुध आई है।
देसी शराब के सभी ठेकों का माल वापस आबकारी में सरेंडर कराया जाएगा। इसके बाद नया माल जारी कर शराब बिकवाई जाएगी। इसके साथ ही करसुआ में जहरीली शराब बेचने वाले ठेके को मंगलवार को जेसीबी से गिरवा दिया गया।
भाजपा नेता का भाई गिरफ्तार
पुलिस ने शराब तस्कर गिरोह के 50 हजार के इनामी सरगना भाजपा नेता ऋषि शर्मा के भाई मुनीष शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मुनीष शर्मा पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। इस तरह इस मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस रिमांड पर लिए गए अनिल चौधरी, विपिन यादव, गंगाराम, नरेंद्र से पूछताछ चल रही है। उनसे पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही हैं। साथ में धंधे से जुड़े सुराग भी उगलवाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि जिले में इस कांड से जुड़े जितने भी नाम मुकदमों में शराब तस्कर के रूप में सामने आ रहे हैं। उनके विषय में पुलिस से ब्योरा तलब किया गया है। उन्हें बहुत जल्द माफिया घोषित किया जाएगा।
भाजपा सांसद आए निशाने पर
अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इन सब के बीच सपा नेता पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने शराब कांड के साथ टप्पल के नूरपुर में दिए भाषण को लेकर सांसद सतीश गौतम पर हमला बोला है। कहा है सांसद माहौल खराब करना चाहते है।
चौ. बिजेंद्र सिहं ने तो डीएम-एसएसपी से सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की भी मांग उठा दी है। शराब कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई भाजपा पर हमला और तेज होता जा रहा है।
सपा नेता पूर्व सांसद चौ. बिजेंद्र सिंह और पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने शराब कांड के साथ टप्पल के नूरपुर में दिए भाषण को लेकर सांसद सतीश गौतम पर हमला बोला है। कहा है सांसद माहौल खराब करना चाहते है। चौ. बिजेंद्र सिहं ने तो डीएम-एसएसपी से सांसद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की भी मांग उठा दी है।
पूर्व सांसद व सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद सतीश गौतम आम जनता को भड़का कर आग लगाने की कोशिश न करें। उन्हें पद की गरिमा का खयाल रखना चाहिए।
क्या वह नूरपुर में सुलझे हुए वाद विवाद को भड़का कर फिर अमन और शांति में वोटों के लिए पलीता लगाना चाहते हैं, कहा सांसद ऐसा कर शराब कांड व अन्य कारणों से अपनी गिरती हुई राजनैतिक साख को वोट के लिए पुनर्जीवित करना चाहते हैं।
50 हजार के इनामी ऋषि की तलाश तेज
शराब माफिया अनिल चौधरी, विपिन और मुनीश की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस के निशाने पर 50 हजार का इनामी ऋषि शर्मा है। ऋषि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। चार राज्यों में ऋषि की तलाश की जा रही है। तीन एसओजी समेत छह टीमें अपनी-अपनी गोपनीय जानकारी के आधार पर दबिश देने में लगी हैं।
पुलिस दावा भी कर रही है कि कुछ ठोस सुराग मिले हैं, जिससे एक-दो दिन में ऋषि को पकड़ लिया जाएगा। शराब कांड के बाद पुलिस की जांच में अनिल चौधरी और ऋषि शर्मा का नाम आया।
अनिल को पहले ही दिन ही पकड़ लिया गया। लेकिन, 50 हजार का इनामी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने ऋषि की पत्नी रेखा, भाई कपिल के बाद कारोबार में उसके सहयोगी भाई मुनीश को भी दबोच लिया। फिर भी ऋषि की लोकेशन ट्रेस नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें...
- लखनऊ:कोरोना की क्रूर दास्तां, उजड़ गया परिवार, महज 24 दिनों में परिवार के आठ लोगों की निगल ली जिन्दगी
- जानिए कौन है भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चौकसी की वो हॉट गर्लफ्रेंड, जिसके चक्कर में हुआ गिरफ्तार
- Aligarh liquor carnage : 85 हुई मृतकों की संख्या, विपिन के बाद विजेंद्र कपूर को पुलिस ने उठाया