गाजियाबाद के प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर में दो साधुओं पर सोते समय चाकू से वारकर किया घायल
मंदिर परिसर में सो रहे जिन दो साधुओं पर हमला हुआ है, उनमें से एक का नाम नरेशानंद स्वामी है और वह बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नरेशानंद स्वामी समेत अन्य साधु पर मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। साधुओं पर सोते समय हमला हुआ।
गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले में अपराधियों के हौंसले बहुत बुलंद है। उनके अंदर पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। ताजा मामला गाजियाबाद के प्रसिद्ध डासना देवी मंदिर में दो एक साधुओ पर चाकू से हमला करने का सामने आया है।
घायल साधुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों का इलाज चल रहा है। साधुओं पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी सामने आते ही मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ आसपास लोगों में भी बड़ी नाराजगी है।
मसूरी थाना क्षेत्र के डासना देवी मंदिर परिसर में सो रहे साधु पर चाकुओं से हमला हुआ है। इसमें दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं। साधुओं पर जानलेवा हमले की यह घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।।सूचना पर गाजियाबाद पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है। उधर, स्थानीय लोग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
मंदिर परिसर में सो रहे जिन दो साधुओं पर हमला हुआ है, उनमें से एक का नाम नरेशानंद स्वामी है और वह बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि नरेशानंद स्वामी समेत अन्य साधु पर मंगलवार सुबह 4 बजे के आसपास बदमाशों ने मंदिर परिसर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। साधुओं पर सोते समय हमला हुआ।
सुर्खियों में रहता है डासना देवी मंदिर
आपकों बता दें कि जिस मंदिर में साधु पर हमला हुआ, वो गाजियाबाद का प्रसिद्ध मंदिर, जिसके पुजारी नरसिंहानंद अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।
नरसिंहानंद को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद 24 घंटे मंदिर और पुजारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहता है, इसके बावजूद हमला होना हैरानी की बात है। यही वजह है कि साधुओं पर हमले को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
मंदिर के लोगों ने बताया कि नरेशानंद स्वामी नरसिंहानंद के शिष्य हैं। वहीं, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर एक्शन लिया जाएगा।
मालूम हो कि नरेशानंद स्वामी नाम के साधु पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। नरेशानंद बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उन पर आज सुबह तड़के साढ़े तीन बजे चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। साधु पर सोते समय हमला हुआ, वो कुछ दिनों के लिए इस मंदिर में आए हुए थे। आरोपी हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए।
बिहार के रहने वाले है नरेशानंद
मंदिर के लोगों ने बताया कि नरेशानंद स्वामी नरसिंहानंद के शिष्य हैं। पुलिस इस मामले में तफ्तीश की बात कह रही है लेकिन जिस तरीके से मंदिर प्रांगण में सो रहे साधु पर जानलेवा हमला हुआ वह अपने आप इस बात को बयां करता है कि पुलिस अपने काम में किस कदर लापरवाही बरत रही है।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि साधु बाहर सोए हुए थे, तभी उनपर हमला हुआ। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर एक्शन लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें....