यूपी के आजमगढ़ में टू सीटर एयरक्राफ्ट क्रैश, वाराणसी से भरी थी उड़ान

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

एयरक्राफ्ट की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।
एयरक्राफ्ट की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

काफी संख्या में घटनास्थल पर भीड़ लोगों की इक्ट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पायलट का शव निकाला गया।

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार को खराब मौसम के कारण एक टू-सीटर चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट ने वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हादसे के बाद आवाज से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में घटनास्थल पर भीड़ लोगों की इक्ट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और पायलट का शव निकाला गया। 

जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। क्रैश हुआ चार्टर्ड एयरक्राप्ट टू सीटर है। एयरक्राफ्ट जैसेे आजमगढ़ सीमा के कुसहां गांव में प्रवेश किया वहीं क्रैश हो गया. हादसे में मौके पर पायलट सोनार्क सरण (30) की मौत हो गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का कारण मौसम खराब होने और बिजली गिरना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि ​कि सरायमीर थाना क्षेत्र के कुसहां गांव में ये हादसा 11 बजे आसपास हुआ है। इस दौरान वहां मौसम बहुत खराब था। तभी कुछ ऐसा हुआ कि बिजली भी कड़क रही थी। चार्टर्ड एयरक्राफ्ट क्रैश होकर जमीन पर गिर गया। चार्टर्ड एयरक्राफ्ट की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सरायमीर थाने के साथ ही अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गईं।

कीचड़ के बीच खेत में चार्टर्ड एयरक्राफ्ट गिरने से पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे में एक पायलट की मौत हुई है। एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अंतिम जानकारी तक पायलट शव निकाला जा चुका है। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। इन लोगों को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। क्रैश होने से चार्टर्ड एयरक्राफ्ट छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट गया है। पुलिस उन्हें इकट्ठा करने में लगी हुई है।


संबंधित खबरें