कोरोना से बचाने लगेंगे दो टीके, सरकार हर व्यक्ति पर खर्च करेगी चार सौ रुपए, जाने कैसे लगेगी वैक्सीन

टीम भारत दीप |

कोरोना के एक टीके की खुराक के लिए सरकार 210 रुपये तक खर्च कर सकती है।
कोरोना के एक टीके की खुराक के लिए सरकार 210 रुपये तक खर्च कर सकती है।

इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है।​ दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस का टीका आने में अभी काफी समय लगेगा। सरकार अभी से इसे लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

नईदिल्ली। इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है।​ दिल्ली समेत कई शहरों में कोरोना वायरस से सक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है।

कोरोना वायरस का टीका आने में अभी काफी समय लगेगा। सरकार अभी से  इसे लेकर अपनी योजना को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पीएमओ से मिली जानकारी के सरकार देशवासियों के टीकाकरण पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी।

हर व्यक्ति पर सरकार करीब 400 रुपये खर्च करेगी, जिसमें टीके की दोनों खुराक की कीमत शामिल होगी।अभी तो कीमत सामने आ रही हैं वह सरकार के नियंत्रण के कारण कम है।

अगर टीका बाजार में सीधे तौर पर उपलब्ध होता है तो इसकी कीमत और अधिक भी हो सकती है। राष्ट्रीय टास्क फोर्स से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कोरोना के एक टीके की खुराक के लिए सरकार 210 रुपये तक खर्च कर सकती है।

टीका लगाने बनेंगे केंद्र: मतदान केंद्रों की तरह देशभर में टीके लगाने के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। स्कूल, अस्पताल, पंचायत कार्यालय इत्यादि जगहों पर ये केंद्र बनेंगे। देश के सभी राज्यों को टीके समान अधिकार के तहत दिलाए जाएंगे। सबसे पहले कोरोना टीके देश के 30 करोड़ लोगों का लगेंगे। 

जानकारी के अनुसार जनवरी 2021 से टीका के भंडारण का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया सहित सभी विभागों ने तैयारी पूरी कर ली है।

एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी और निजी डॉक्टरों को इस अभियान की विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही जन भागीदारी के प्रयास के साथ-साथ उन्हें जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


संबंधित खबरें