मेहमान बनकर आए अंकल आंटी ने चाय पी, फिर मम्मी और दीदी को मार डाला

टीम भारत दीप |

महिला और उसके साथी ने  33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की हत्या कर दी।
महिला और उसके साथी ने 33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की हत्या कर दी।

बच्चों ने बताया कि वह आंटी अंकल के साथ घर में आई, मम्मी ने उन्हें चाय दी। चाय पीने के बाद अंकल ने मम्मी और दीदी को मार डाला। यह बयान पुलिस को घायल बच्चों ने दिया इसके बाद पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा।

गाजियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार को हुए दोहरे मर्डर से पुलिस ने देर रात तक पर्दा उठाते हुए आरोपी महिला एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।इस हत्याकांड की सूत्रधार परिवार को अच्छी तरह से जानने वाली महिला ही निकली।

महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से पिस्टल, लूटी हुई नकदी और जेवर बरामद हुए हैं। आरोपी महिला की पहचान उमा के रूप में हुई है जिसके दोस्त सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

दो महिलाओं की हत्या से मची सनसनी

घर में घुसकर की गई दो महिलाओं की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। इस आपराधिक घटना में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है, बच्चों का इलाज चल रहा है।

बच्चों ने बताया कि वह आंटी अंकल के साथ घर में आई, मम्मी ने उन्हें चाय दी। चाय पीने के बाद अंकल ने मम्मी और दीदी को मार डाला। यह बयान पुलिस को घायल बच्चों ने दिया इसके बाद पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा।  

महिला और ट्यूटर की हत्या

लूट के इरादे से घर में मेहमान बनकर पहुंची महिला और उसके साथी ने  33 साल की डॉली और उनके यहां ट्यूशन पढ़ाने के लिए आई 17 साल की अंशु की हत्या कर दी।  डॉली और अंशु पर सिलबट्टे और धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई।

पहले चाय पी फिर वारदात को दिया अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी उमा ने पबताया कि डॉली मेरी सास की पोती लगती थी गांव के रिश्ते से। मैं उसकी अम्मा लगती थी। वो और बच्चे मुझे अम्मा बुलाते थे। काफी समय से मेरा सोनू के साथ मिलकर प्लान चल रहा था।

मैं आज उसके घर चली गई। हमने पहले चाय  पी। फिर सोनू ने सबको घर में बंद करके कर दिया। मैं बाहर खड़ी थी। उसने लड़की को गोली मारी। डॉली को भी गोली मारी थी। फिर वह किचन से चाकू, पेचकस और सिलबट्टा लाया था। मैं कमरे के बाहर की खड़ी थी।

बच्ची ने आरोपियों की शिनाख्त की

घटना के दोनों आरोपी सिहानी गेट गाजियाबाद के रहने वाले हैं। आरोपी उमा पीड़ित परिवार की पूर्व परिचित रिश्तेदार हरीश की पत्नी है, जबकि सोनू उनका परिचित पड़ोसी है।

आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, तमंचा, घर से लूटे गए सोने व चांदी के जेवर व नकदी घटना के समय पहने हुए कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। अभियुक्तों की शिनाख्त और पुष्टि घटना की चश्मदीद गवाह वादी की घायल बेटी गौरी ने अपने बयान में की है।

कई दिन से बना रखी थी प्लान

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि परिचित महिला ने लूट के इरादे के हमला किया था। आरोपी महिला साथी के साथ तमंचा लेकर लूटपाट करने गई थी। डराने के लिए फायर किया था, तमंचा जाम होने के बाद घर में रखे सिलबट्टे और चाकू से महिला समेत 5 लोगों पर हमला किया था। इसमें महिला और उनके घर ट्यूशन पढ़ाने के लिए आने वाली लड़की की मौत हो गई थी।


संबंधित खबरें