बरेली में बारिश से मकान गिरने से चाचा की मौत, भतीजा-भतीजी घायल, घर में मची चीख-पुकार

टीम भारत दीप |

अचानक धमाका हुआ और घर का मलबा गिरने से धूल का गुब्बार उड़ा।
अचानक धमाका हुआ और घर का मलबा गिरने से धूल का गुब्बार उड़ा।

युवक की मौत की जानकारी होने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। कैंट के मोहनपुर गांव निवासी मुहम्मद अख्तर ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते है। उनके साथ उनका छोटा अविवाहित भाई मुहम्मद इकरार भी साथ रहता था और मजदूरी करता था।

बरेली। यूपी के साथ ही देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से अ​प्रिय घटनाएं देखने को मिल रही है। कुछ ऐसी ही घटना यूपी के बरेली जिले से ​देखने को मिली यहां हो रही तेज बारिश की वह से कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक जर्जर कच्चा मकान गिर गया। हादसे में एक युवक और दो बच्चे दब गए।

घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से दबे हुए लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में दो बच्चे घायल हो गए थे, परिजनों ने ले जाकर उनका इलाज कराया। 

युवक की मौत की जानकारी होने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। कैंट के मोहनपुर गांव निवासी मुहम्मद अख्तर ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते है।

उनके साथ उनका छोटा अविवाहित भाई मुहम्मद इकरार भी साथ रहता था और मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है उनका मकान कच्चा था और बारिश के चलते थोड़ा जर्जर हो गया था। सोमवार रात भाई इकरार और उनके दो बच्चे जर्जर वाले हिस्से में बैठे थे।

धमाके के साथ गिरा मकान

घ्रर वालों ने बताया कि रात में अचानक धमाका हुआ और घर का मलबा गिरने से धूल का गुब्बार उड़ा। जब धूल हटी तो देखा जर्जर हिस्सा गिर गया है और भाई और दोनों बच्चे मलबे में दब गए है।मकान के मलबे में तीन लोगों के दबे होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़ पड़े।

किसी तरह मलबा हटाया तो दोनों बच्चे रोते मिले और उन्हें मामूली चोट आई, लेकिन जब भाई को बाहर निकाला तो उसकी सांसे थम चुकी थी। युवक की मौत होने से घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार बिना पीएम के ही कर दिया। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें