फिरोजाबाद में द्वारचार के दौरान बेकाबू कार ने बच्चे को कुचला, पांच बाराती घायल
थाना क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू में मंगलवार देररात्रि गांव में चढ़ रही बारात को देख रहे मासूम को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई। पांच अन्य बाराती भी घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू में मंगलवार की देर रात गांव में द्वारचार के दौरान एक अनियंत्रित कार ने मासूम को रौंद दिया।
हादसे में मासूम की मौके पर मौत हो गई,जबकि पांच अन्य बाराती घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायलों को अस्पताल मेंभर्ती कराया।
वहीं मासूम की जान लेने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।
थाना क्षेत्र के गांव नगला पुन्नू में मंगलवार देररात्रि गांव में चढ़ रही बारात को देख रहे मासूम को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में मासूम की मौत हो गई। पांच अन्य बाराती भी घायल हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
हादसा घटना मंगलवार रात्रि 10.30 बजे करीब की है। थाना पचोखरा के गांव नगला पुनु में रामसेवक की बेटी की बारात आगरा से आई थी। रात्रि साढ़े दस बजे करीब बारात चढ़ रही थी ।
गांव के ही अशोक कुमार का सात साल का बेटा शेंकी घर के दरबाजे पर खड़े होकर बारात देख रहा था। तभी वहां से निकल रही एक कार अनियंत्रित हो गई। कार ने मासूम को कुचल दिया।
कार की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। कार की चपेट में आने से पांच अन्य बाराती भी घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
परिवार में मची चीख-पुकार
बारात देख रहे मासूम की कार की टक्कर से मौत हो जाने से घर में मातम छा गया। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बच्चे की मौत से मां सुध खो बैठी। आसपास के लोग परिवार वालों को दिलाशा दे रहे थे लेकिन मां के आंखों से आंसू नहीं रूक रहे थे।