अयोध्या में हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक पलटा, तीन छात्राओं की मौत,सीएम ने जताया दुख
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे मौके से गुजर रहीं चार छात्राएं दब गईं। आनन—फानन छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकाला गया लेकिन इससे पहले ही तीन की मौत हो चुकी थी, एक को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अयोध्या। यूपी के अयोध्या जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां तड़के लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया और सड़क से गुजर रहीं चार छात्राएं ट्रक के नीचे दब गईं। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताया है, उन्होंने मृत छात्राओं के परिजनों को दो लाख रुपये और घायल के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए हैं।
ट्रक के नीचे दबी छात्राएं
लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर हादसा कैंट थाना के सहादत गंज NH-27 पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे मौके से गुजर रहीं चार छात्राएं दब गईं। '
आनन-फानन छात्राओं को ट्रक के नीचे से निकाला गया लेकिन इससे पहले ही तीन की मौत हो चुकी थी, एक को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम ने जताया दुख
मामले की जानकारी पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मौके पर जाकर पीड़ितों को उचित सहायता देने का आदेश दिया है, इसके साथ घायल छात्रा का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का भी आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है। घटना की जानकारी और मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए और घायल छात्रा के संबंध में चिकित्सकों से बातचीत की, इधर, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाईवे से हटवाकर यातायात को सुचारु कराया जा रहा है।'
इसे भी पढ़ें...