कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की यह बात लोगों को जरूर देगी हिम्मत

टीम भारत दीप |

यह सब अभी भी अंतिम रूप देने के विभिन्न चरणों में है।
यह सब अभी भी अंतिम रूप देने के विभिन्न चरणों में है।

प्रत्‍येक सप्‍ताह होने वाले अपने रविवार संवाद सत्र में यह जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इसके लिए राज्यों के साथ-साथ केंद्र भी प्राथमिकता वाले आबादी समूहों की सूची तैयार कर रहा है।

नई दिल्ली/लखनऊ। कोराना संकट में देश में कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर तमाम अटकलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भरोसा दिया है कि अक्तूबर के अंत तक पूरा खाका तैयार कर लिया जाएगा। जुलाई 2021 के अंत तक करीब 25 करोड़ लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था हो जाएगी।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा है कि सरकार ने अगले साल जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों को लगभग 40-50 करोड़ कोविड -19 टीके लगाने की योजना है। वैक्‍सीन लगाने में फ्रंटलाइन स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ताओं डॉक्‍टर, नर्स, पैरामेडिकल स्‍टाफ, आशा बहू, सफाई कर्मी जैसे लोग जिनका कोविड रोगियों से सीधा सामना होता है, उनको प्राथमिकता दी जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक अपने प्रत्‍येक सप्‍ताह होने वाले अपने रविवार संवाद सत्र में यह जानकारी देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि इसके लिए राज्यों के साथ-साथ केंद्र भी प्राथमिकता वाले आबादी समूहों की सूची तैयार कर रहा है।  उन्‍होंने कहा कि “फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स की सूची में सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोग भी शामिल हैं। 

उनके मुताबिक केंद्र ने राज्यों से कहा है कि ब्लॉक स्तर तक वैक्सीन खुराक के भंडारण और वितरण के लिए कोल्ड चेन सुविधाओं की तैयारी कर उसकी एक सूची उपलब्‍ध करायें। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “हमारा अनुमान है कि जुलाई 2021 तक लगभग 20-25 करोड़ लोगों को कवर करते हुए 400-500 मिलियन डोज प्राप्त किए जाएंगे और उनका उपयोग किया जाएगा। यह सब अभी भी अंतिम रूप देने के विभिन्न चरणों में है,”।


संबंधित खबरें