रिश्तों की अनोखी मिसाल: ससुर ने विधवा बहू की पिता बनकर कराई शादी

टीम भारत दीप |

अंततः अक्षय तृतीया के दिन वाराणसी के एक होटल में लक्ष्मी प्रसाद ने बहू की शादी कर दी।
अंततः अक्षय तृतीया के दिन वाराणसी के एक होटल में लक्ष्मी प्रसाद ने बहू की शादी कर दी।

लक्ष्मी प्रसाद ने बहू को गहने कपड़े समेत वह सारा सामान दिया जो पिता अपनी बेटी को देता है। जब मंडप में हाथों में मेहंदी लगाई दुल्हन की लिबास में मोनिका पहुंची तो उसके पिता समेत अन्य लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

वाराणसी। अभी तक बहुत से ससुर द्वारा बहू के उत्पीड़न और दहेज के लिए परेशान करने के लिए कई खबरे सामने आई है। यहां एक ससुर ने अपनी विधवा बहू को बेटी बनाकर उसका विधि-विधान के साथ कन्यापूजन किया। रिश्तों को जोड़ने वाली यह खबर बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी सामने आई है।

वाराणसी में सासाराम के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने अपनी विधवा बहू की शादी पूरे रीति रिवाज से करते हुए विधवा बहू का कन्यादान कर समाज के समक्ष आदर्श पेश किया है।लक्ष्मी प्रसाद ने बहू को गहने कपड़े समेत वह सारा सामान दिया जो पिता अपनी बेटी को देता है।

जब मंडप में हाथों में मेहंदी लगाई दुल्हन की लिबास में मोनिका पहुंची तो उसके पिता समेत अन्य लोगों की आंखों में आंसू आ गए।आपकों बता दें कि लक्ष्मी प्रसाद सोनी ने अपने बेटे अनिकेत उर्फ पिंटू की शादी साल 2013 में पश्चिम बंगाल निवासी दुर्गा प्रसाद सेठ की पुत्री मेनिका के साथ हुई थी।

लक्ष्मी प्रसाद का परिवार हंसी खुशी अपना जीवन बिता रहा था, कि इसी दौरान 2017 को सड़क हादसे में अनिकेत की दर्दनाक मौत हो गई। लक्ष्मी प्रसाद के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लक्ष्मी प्रसाद को अब अपने से ज्यादा अपने विधवा बहू की चिंता सताने लगी उन्होंने ठान लिया कि में अपनी विधवा बहू की शादी तय करूंगा।

वाराणसी के भोलूपुर थाना के खोजवा निवासी अंचल सोनी को पता चला कि  लक्ष्मी प्रसाद अपनी विधवा बहू की शादी कराना चाहते है तो उनसे मिलकर शादी की बात की। दोनों पक्ष राजी हो गए, तारीख भी पक्की हो गई और अंततः अक्षय तृतीया के दिन वाराणसी के एक होटल में लक्ष्मी प्रसाद ने अपनी बहू की शादी धूमधाम से अंचल के साथ कर दी। 

शादी के उपलक्ष में लक्ष्मी प्रसाद ने बहु को गहने कपड़े समेत वह सारा सामान दिया, जो बेटी को उपहार स्वरूप दिया जाता है, एवं मंडप में हाथों में मेहंदी लगाई दुल्हन की लिबास में जब मोनिका पहुंची, तो उसके पिता समेत अन्य लोगों की आंखों में आंसू आ गए। इस शादी की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। 


संबंधित खबरें