उन्नाव:कोर्ट रूम में जज से मारपीट मामले में उन्नाव बार अध्यक्ष समेत 33 वकीलों पर मुकदमा दर्ज

टीम भारत दीप |

सदर कोतवाली में 33 नामजद वकीलों व 150 से 200 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सदर कोतवाली में 33 नामजद वकीलों व 150 से 200 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जज की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे दिन काफी माथापच्ची के बाद देर शाम सदर कोतवाली में 33 नामजद वकीलों व 150 से 200 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया कि ये मुकदमा एडीजे पहलाद टंडन के अपना इस्तीफा देने के बाद दर्ज किया गया है।

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है। यहां कोर्ट रूम में वकीलों द्वारा एडीजे पहलाद टंडन के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया हैं।

मामले में जज की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे दिन काफी माथापच्ची के बाद देर शाम सदर कोतवाली में 33 नामजद वकीलों व 150 से 200 अज्ञात वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया गया कि ये मुकदमा एडीजे पहलाद टंडन के अपना इस्तीफा देने के बाद दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि एडीजे पहलाद टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार को जब जज पहलाद टंडन (विशेष न्यायधीश पास्को एक्ट) कोर्ट रूम 11 में एक बेल के मामले सुनवाई के दौरान उसे खारिज कर दी थी। इसी बात को लेकर बार एशोसिएशन के अध्यक्ष राम शंकर यादव न्ययालय कक्ष में आ गए।

फिर इसी दौरान उनसे विवाद हो गया। एडीजे ने घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को कहा लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। वहीं जब एडीजी दूसरे दिन गुरुवार को कोर्ट रूम पहुंचे तो वकीलों और एडीजे में फिर से विवाद हुआ। बताया गया कि इसको लेकर एडीजे पहलाद टंडन ने फिर से शिकायत पत्र पुलिस को दिया।

इसमें वकीलों द्वारा मारपीट करने, गाली—गलौज करने की बात आपने शिकायती पत्र में लिखी। पुलिस ने गम्भीरता से कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद एडीजे पहलाद टंडन ने अपना इस्तीफा जिला जज (माउज बिन आसिम) के माध्यम से माननीय उच्च न्यायलय रजिस्ट्रार को भेज दिया।

हालांकि इस्तीफे में एडीजे पहलाद टंडन ने व्यक्तिगत कारणों के चलते न्याय विभाग से सेवा की बात लिखने के बात सामने आई है। उधर शुक्रवार की देरशाम तक पुलिस ने एडीजे पहलाद टंडन की शिकायत पर बार अध्यक्ष सहित दर्जनों अधिवक्ताओं पर कोर्ट रूम में मारपीट, गाली गलौज, जज का मोबाइल छीनने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकदमा अपराध संख्या 273/2021, 274/2021 धारा 332, 353, 504, 506, 394, 427 आईपीसी का 7CL A एक्ट बनाम बार अध्यक्ष राम शंकर सिंह, जितेंद्र सिंह, सतीश शुक्ला, गिरीश मिश्रा, विनोद पाठक, सुरेश तिवारी, हरी सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, गुलाब सिंह, बृजेंद्र शुक्ला, धर्मेंद्र त्रिवेदी, वीरेंद्र सिंह,

अशोक कुमार शुक्ला, रामप्रताप लोधी, राम सुमेर यादव, ओम प्रकाश अवस्थी, चंदन, अजय द्विवेदी, रूप नारायण सिंह, जितेंद्र, अनिल कुमार राजपूत, योगेंद्र कुमार, शिव शंकर निषाद, पीके दीक्षित ,आफताब अहमद एवं अन्य लोगों के विरुद्ध 150 से 200 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
 


संबंधित खबरें