बेखौफ बदमाशों ने देर शाम व्यापारी और उसके सहयोगी को गोलियों से किया छलनी

टीम भारत दीप |

गोली लगने के बाद घायल शंभू और संजय को अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई।
गोली लगने के बाद घायल शंभू और संजय को अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई।

बाइक सवार बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार 35 वर्षीय शंभु शरण मौर्य और उनके कर्मचारी 42 वर्षीय संजय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी।यह घटना बुधवार रात साढ़े आठ बजे गगहा चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया ।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद है। यहां चोर -बदमाश कभी भी कोई वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है।

ताजा मामला गोरखपुर के ग्रामीण इलाके गगहा में सामने आया है। यहां बदमाशों ने देर रात 8.30 बजे इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स दुकानदार और उनके कर्मचारी की ता‍बड़तोड़ गोली मारकर हत्‍या कर दी। बदमाशों ने छह राउंड फायरिंग करके दोनों के शरीर छलनी कर दिया।

वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद व्‍यापारियों और ग्रामीणों ने एनएच-29 पर चक्‍काजाम कर दिया। इस दौरान कुछ वाहनों पर पथराव भी किया गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

ग्रामीणों ने किया रोड जाम

गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के गगहा-जानीपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार 35 वर्षीय शंभु शरण मौर्य और उनके कर्मचारी 42 वर्षीय संजय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह घटना बुधवार रात साढ़े आठ बजे गगहा चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया । घटना से नाराज व्‍यापारियों और ग्रामीणों ने गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान रोडवेज की बसों पर पथराव भी हुआ। पुलिस के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों जाम समाप्त किया। पुलिस हत्या की वजह और कातिलों का पता लगाने में जुटी है।

दुकान बंद करके घर जा रहे थे दोनों

गगहा थानाक्षेत्र के कोठा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय शंभु शरण मौर्य ने गगहा-जानीपुर मार्ग पर मकान बनवाया है। इसी में उन्होंने टीवी, फ्रिज की दुकान भी खोली है। गोला थानाक्षेत्र के लाहीडाड़ी के 42 वर्षीय संजय पाण्डेय उनके यहां कर्मचारी रहे हैं।

वे एक माह पूर्व ही उनके यहां काम करने के लिए आए थे. बुधवार को शंभु और संजय दुकान बंद कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

मौके पर छह राउंड गोली चली। इसमें से चार गोली शंभू जबकि दो संजय को लगी, मौके पर पांच खोखे मिले हैं। शंभु को सीने, सिर, चेहरे और गर्दन में गोली लगी है, जबकि संजय को गर्दन व सिर में गोली लगी है।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस कर रही तलाश

गोली लगने के बाद घायल शंभू और संजय को अस्‍पताल ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने इसके बाद हंगामा शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया।

पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि इलेक्‍ट्रानिक दुकानदार शंभू और उनके कर्मचारी संजय पांडेय की गोली मारकर हत्‍या की गई है। परिवार के लोगों से तहरीर ली गई है।

मौके पर एडीजी जोन, डीआईजी और वे खुद जानकारी जुटा रहे हैं। इस मामले में छह अलग-अलग टीम गठित कर दबिश दी जा रही है। इस घटना का जल्‍द से जल्‍द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं इस वारदार से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। व्या​पारियों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। 


संबंधित खबरें