यूपी: कोराना ने बढ़ाई चिन्ता, लखनऊ में मिले 1041 नए केस,6 की मौत

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने चिन्ताएं बढ़ा दी है। यहां बीते 24 घंटों में 3290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना की वजह से पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों ने दम तोड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण में शुरू से टॉप पर चल रही राजधानी लखनऊ में पाए गए नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
लखनऊ। कोरोना के कहर को झेल चुके लोगों की चिन्ताएं दोबारा फिर से बढ़ने लगे हैं। देशभर में इसको लेकर कोहराम फिर से मचना शुरू हो गया है। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने चिन्ताएं बढ़ा दी है। यहां बीते 24 घंटों में 3290 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना की वजह से पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों ने दम तोड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण में शुरू से टॉप पर चल रही राजधानी लखनऊ में पाए गए नए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब यहां कोरोना की संख्या एक हजार को पार करते हुए 1041 पर पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। अब राजधानी लखनऊ में कुल कोरोना के 5408 सक्रिय केस हो गए है।
विभाग द्वारा शनिवार को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के मुताबिक जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें लखनऊ में 6, शाहजहांपुर में दो तथा वाराणसी, आगरा, बलिया, रायबरेली, उन्नाव और भदोही में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है। वहीं इस दरम्यान 750 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है।
वहीं अब तक ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा छह लाख को पार करते हुए 6,00,577 पहुंच गया है। उधर कुल मौतों का आंकड़ा 8,850 हो गया है। वहीं समूचे यूपी में फिलवक्त 16,496 सक्रिय मरीज हैं।
जिलेवार कोरोना के ये हैं आंकड़े
सूबे की राजधानी लखनऊ के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के केस प्रयागराज में पाए गए हैं। यहां 299 जबकि वाराणसी में 226 नए मरीज मिले हैं। वहीं कानपुर नगर की बात करें तो यहां 171 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। इसी प्रकार अन्य जिलों में चित्रकूट और हमीरपुर को छोड़कर सभी जिलों में कोविड के नए मरीज मिले हैं।
इनमें गाजियाबाद में 55, गौतम बुद्ध नगर में 70, मेरठ में 64, गोरखपुर में 92, बरेली में 71, मुरादाबाद में 24, अलीगढ़ में 13, झांसी में 50, आगरा में 67, सहारनपुर में 47, मुजफ्फरनगर में 60, अयोध्या में 22, बाराबंकी में 32, बलिया में 31, लखीमपुर खीरी में 14, मथुरा में 51, शाहजहांपुर में 10, जौनपुर में 17,
देवरिया में 15, बुलंदशहर में 17, आजमगढ़ में 26, रायबरेली में 42, इटावा में 26, कुशीनगर में 17, रामपुर में 14, प्रतापगढ़ में 13, बस्ती में 19, गाजीपुर में 31, गोंडा में 14, सोनभद्र में 20, सुल्तानपुर में 25, चंदौली में 40, सीतापुर में 35, उन्नाव में 14, बिजनौर में 13, बहराइच में 19, बदायूं में 33, फिरोजाबाद में 29, सिद्धार्थनगर में 17,
बांदा में 11, फतेहपुर में 10, शामली में 16, ललितपुर में 41, औरैया में 10, संत कबीर नगर में 13, कन्नौज में 10, मिर्जापुर में 15, संभल में 16, बलरामपुर में 15, भदोही में 16 और अंबेडकर नगर में 10 नये कोरोना केस मिले है। वहीं शेष जिलों में नए मिले मरीजों की संख्या इकाई अंक में है।