यूपी विधानसभा चुनाव:आयकर-पुलिस विभाग ने इस बार रिकॉर्ड रूप से पकड़ी नकदी
लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 50 हजार रुपये से ज्यादा नकदी लेकर चलने पर रोक लग जाती है। इससे ज्यादा नकदी लेकर चलने पर कागजात भी साथ में रखने के निर्देश हैं। यह व्यवस्था इसलिए शुरू की गई ताकि चुनाव में कोई भी नकदी का दुरुपयोग न कर सके।
कानपुर। यूपी विधानसभा चुनाव की इस बार आचार संहिता लागू होने के बाद पिछले एक माह में आयकर विभाग और पुलिस ने मिलकर प्रदेश में 44 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी सीज की है। पकड़े गए रुपये में करीब नौ करोड़ की नकदी पुलिस ने तो बाकी आयकर विभाग ने पकड़ी है। यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा या विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक बरामदगी है।
लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में 50 हजार रुपये से ज्यादा नकदी लेकर चलने पर रोक लग जाती है। इससे ज्यादा नकदी लेकर चलने पर कागजात भी साथ में रखने के निर्देश हैं। यह व्यवस्था इसलिए शुरू की गई ताकि चुनाव में कोई भी नकदी का दुरुपयोग न कर सके।
44 करोड़ अब तक सीज
मालूम हो कि यूपी समेत पांच राज्यों में आठ जनवरी को आचार संहिता लगी। उसके बाद आठ फरवरी तक आयकर विभाग और पुलिस की टीम मिलकर 44 करोड़ रुपये से ज्यादा पूरे प्रदेश में सीज कर चुके हैं। टीम द्वारा रोज ही कहीं न कहीं नकदी पकड़ी जा रही है।
कुछ लोग इसके कागजात दिखा रहे हैं, उनकी नकदी छोड़ी जा रही है वहीं जो कागजात नहीं दिखा पा रहे हैं। उनसे नकदी जब्त हो रही है। पूरे प्रदेश में जहां 44 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी सीज हो चुकी है, वहीं कानपुर में 14 करोड़ रुपये से ज्यादा नकदी सीज हुई है।
सराफा कारोबारी से 4.15 करोड़ मिले
नकदी पकड़ने के मामले में कानपुर के साथ गौतमबुद्ध नगर में रेस चल रही है। सोमवार को बिरहाना रोड स्थित सराफा कारोबारी के यहां से बरामद 4.15 करोड़ रुपये की राशि भी इसमें जुड़ी है। दोनों ही जिले एक नंबर, दो नंबर पर हैं। शीर्ष तीन में लखनऊ भी है लेकिन वह दोनों से थोड़ा पीछे है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक अभी उनके पास एक माह बाकी है। यह राशि दोगुना होने की उम्मीद है।
पिछले चुनावों में नकदी की बरामदगी
- 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 5.0 करोड़ नकदी बरामद।
- 2017 के विधानसभा चुनाव में 9.0 करोड़ रुपये की नकदी बरामद।
- 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 करोड़ रुपये नकदी पकड़ी थी।
- 2022 के विधानसभा चुनाव में अब तक 44 करोड़ नकदी मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ें...