यूपी:फिर बढ़े कोरोना के मामले, यूपी में 22439 तो लखनऊ में मिले 5183 संक्रमित
गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 का वृद्धि हुई है। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 114 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है। इधर गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण के 22439 नए मामले सामने आए हैं।
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। हर दिन यहां कोरोना संक्रमण के नए रिकार्ड बन रहे हैं। हालात यह हो चलें है कि अब देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में यूपी दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है।
जानकारी के मुताबिक यूपी में बीते 24 घंटों में 22439 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।संक्रमित सामने आए हैं। वहीं इससे पहले बुधवार को जहां 24 घंटे में 20510 नए संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को इनकी संख्या में 1926 का वृद्धि हुई है। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 114 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
वहीं कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है। इधर गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड—19 संक्रमण के 22439 नए मामले सामने आए हैं। उनके मुताबिक यह एक दिन में राज्य में सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बताया गया कि इससे पहले बुधवार को प्रदेश में 20510 नए कोरोना मरीज मिले थे। बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 114 और मरीजों की मौत हो गई। बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर 2020 को 113 मरीजों की मौत हुई थी। सूबे में अब तक 9480 मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4222 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं प्रदेश में इस समय 129848 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इधर राजधानी लखनऊ में हालात ज्यादा खराब दिख रहे है। शवदाह गृह और कब्रिस्तान में भी शवों की हालत देख लोग बेहद डरे हुए हैं। बताया गया कि लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5183 नए संक्रमित मिले हैं।
वहीं बुधवार यहां पर 5433 लोग मिले थे। लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या इस समय करीब 32 हजार हैं। वहीं लखनऊ के साथ ही अब संगमनगरी प्रयागराज और वाराणसी में स्थिति खराब बताई जा रही है। प्रयागराज में 1888 और वाराणसी में 1859 नए संक्रमित मिले हैं। उधर कानपुर में भी आंकड़ा हजार पारकर 1263 केस पर पहुंच गया है।
उधर गोरखपुर में भी हजार के करीब कोरोना के केस पहुंच गए हैं। गोरखपुर में गुरुवार को 750 नए संक्रमण के केस मिले हैं। बताया गया कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 22,439 मामले सामने आए हैं। 4,222 लोग डिस्चार्ज हुए। बताया गया कि बीते 24 घंटे में 2.1 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।
वहीं सूबे में अब तक 3.73 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बताया गया कि एक हफ्ते में ही कोरोना के लगभग 88 हजार नए केस बढ़े हैं। एक अप्रैल को प्रदेश में 2600 नए केस मिले थे। अब 20 हजार से ज्यादा मिल रहे हैं। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार आठ गुना बताई गई है।
ऐसे में लोगों के लिए यही बेहतर होगा कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बेवजह घर से बाहर निकलने से बचें। वहीं भयभीत होने के बजाय कोरोना से बचाव के लिए बताए गए उपायों का पालन करते हुए टेंशन से अपने को दूर रखने का प्रयास करें।