यूपी: कोरोना फिर दिखाने लगा अपना रंग,नई गाइडलाइन जारी, इन चीजों पर लगी पाबंदी
योगी सरकार ने होली के त्यौहार मनाने व पंचायत चुनाव को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इस बाबत प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कहीं भी बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकालेगा। कहा गया कि किसी भी जगह बिना प्रशासन की बिना अनुमति के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
लखनऊ। करीब एक साल पहले यही वह वक्त था जब कोरोना वायरस के कोहराम से पूरा देश सहम उठा था। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि मानो हर चीज थम गई हो। आर्थिक रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया। तमाम दुश्वारियों के बीच लोगों ने किसी तरह समय गुजारा।
फिर धीरे—धीरे सारी व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी थी लेकिन इस बीच दोबारा कोरोना के दस्तक की आहट से लोगों में तमाम तरह की अशंका फिर पलने लगी है। उधर वैसी स्थिति दोबारा न हो, इसको लेकर पहले से मुस्तैदी दिखाई रही है। इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने होली के त्यौहार मनाने व पंचायत चुनाव को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
इस बाबत प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कहीं भी बिना अनुमति कोई जुलूस नहीं निकालेगा। कहा गया कि किसी भी जगह बिना प्रशासन की बिना अनुमति के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।
साथ कहा गया कि यदि कार्यक्रम करना बहुत आवश्यक हुआ तो मास्क और सेनेटाइजर आदि का निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पालन करना होगा। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में निर्देशित किया गया है कि ऐसे किसी कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 10 साल से छोटे बच्चे शामिल नहीं किए जाएंगे।
बताया गया कि किसी भी ट्रेनिंग सेंटर में कम लोगों को आने के अनुमति होगी। वहीं हर ग्राम पंचायत स्तर और वार्डों में एक-एक नोडल अफसरों की तैनाती की जाएगी। जारी गाइडलाइन के मुताबिक सूबे में कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग को और ज्यादा तेज किया जाएगा। बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ जमा होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।
वहीं सरकार ने सूबे में फिर से कोविड हेल्प डेस्क को फिर से सक्रिय करने का आदेश दिया है। बताते चलें कि अभी एक दिन पूर्व ही सोमवार देर शाम सीएम योगी ने इसको लेकर हाईलेवल मीटिंग में फैसला लिया था कि प्रदेश के कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश रखा जाए।
वहीं अन्य शिक्षण संस्थानों में जहां परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं वहां 25 से 31 मार्च तक छुट्टी रहेगी। कहा गया था कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को मजबूत करते हुए संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय किए जाएं।